सावन के तीनों सोमवार पर हुए देश में ऐतिहासिक फैसले, लग रहा है… महादेव तांडव मुद्रा में हैं!

0
1279

सोशल मीडिया से- जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने का फैसला आने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के ट्रेंड शुरू हो गए हैं। जिसमें एक यूजर ने लिखा-सावन का पहला सोमवार: चंद्रयान 2, दूसरा सोमवार : 3 तलाक,तीसरा सोमवार : 35-A व 370…लग रहा है कि महादेव तांडव मुद्रा में हैं..।

धारा 370 के हटने के बाद, जम्मू-कश्मीर अलग केंद्र शासित प्रदेश बनेगा और लद्दाख को अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाया जाएगा। इस बात का ऐलान होने के बाद ही ट्विटर पर #JammuAndKashmir #Article370 #KashmirHumaraHai टॉप ट्रेंड कर रहा है।

जहां यूजर्स केंद्र सरकार को बधाई दे रहे हैं और अलग-अलग रिएक्शन्स दे रहे हैं। आज देशभर में जश्न का माहौल है तो वहीं कुछ राजनीतिक पार्टियां इसे लोकतंत्र की हत्या और काला दिन बताने में लगी। कांग्रेस ने भी मोदी सरकार का समर्थन करने के बजाए आलोचना की वहीं मायावती, केजरीवाल, शिवसेना आदि पार्टियों ने इस फैसले का समर्थन किया।

गजब संयोग बना सावन का सोमवार ऐतिहासिक फैसलों पर

22 जुलाई 2019 
इस दिन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (ISRO) ने चंद्रयान-2 (Chandrayaan 2) मिशन को लॉन्च किया था। इसरो के लिए ये अभियान कई मायनों में अहम है। जैसे कि इसरो के अनुसार चंद्रयान 2 भारतीय मून मिशन है जो पूरी हिम्‍मत से चांद के दक्षिणी ध्रुव क्षेत्र में उतरेगा जहां अभी तक कोई देश नहीं पहुंचा है यानी कि चंद्रमा का दक्षिणी ध्रुवीय क्षेत्र। इसका मकसद, चंद्रमा के प्रति जानकारी जुटाना।

29 जुलाई 2019
तीन तलाक बिल को पहले लोकसभा में पास करवाया गया इस दिन सोमवार था। हालांकि इसके दूसरे दिन इस बिल को राज्यसभा में पेश किया गया। जहां भारी ड्रामे के बाद ये पास हो गया था। लेकिन इस दिन मंगलवार था न कि सोमवार।

5 अगस्त 2019
अमित शाह ने राज्यसभा में में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का प्रस्ताव पेश किया है। इसके साथ ही उन्होंने राज्य का पुनर्गठन का प्रस्ताव रखा है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाने के लिए सरकार ने सोमवार को राज्य पुनर्गठन विधेयक भी पेश किया।

सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया-

ये भी पढ़ें:
धारा 370: विरोधियों के बीच मायावती, केजरीवाल बनें PM मोदी की ढाल, जानें कौन-कौन समर्थन में
जानिए धारा 370 हटाने से क्या कुछ बदल जाएगा जम्मू कश्मीर में?
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने की सिफारिश को राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

जम्मू कश्मीर पर मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला, संसद में भारी हंगामा, नेताओं ने फाड़े कपड़े
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का प्रस्ताव किया पेश, विपक्ष के हंगामे से गूंजा संसद

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं