Galaxy Note 10, Note 10+ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

0
608

सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी नोट 10 सीरीज के दो स्मार्टफोन को बंगलुरू में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च किए। Galaxy Note 10 को सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 69,999 रुपए है जबकि Galaxy Note 10+को दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 79,999 रुपए है।

बात करें फोन कलर की तो Galaxy Note 10+ ऑरा ग्लो, ऑरा व्हाइट और ऑरा ब्लैक कलर में उपलब्ध है जबकि Galaxy Note 10 ऑरा ब्लैक, ऑरा रेड और ऑरा ग्लो कलर में उपलब्ध है। दोनों ही फोन एस पेन से लैस है, इसके जरिए यूजर स्क्रीन पर लिखकर हैंडराइटिंग को टेक्स्ट में बदल सकेगा। यह पेन एयर एक्शन और जेस्चर कंट्रोल्स को सपोर्ट करता है।

क्या है फीचर्स-

  • 7एनएम प्रोसेसर से लैस इस डिवाइस में प्रो-ग्रेड कैमरा है जो प्रो-ग्रेड वीडियो कैप्चर करने में सक्षम है। इसमें आसानी से वीडियो एडिटिंग की जा सकती है साथ ही इसमें एआर डूडल और थ्री-डी स्कैनर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
  • गैलेक्सी नोट 10 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जबकि नोट 10+ में चार रियर कैमरे हैं। फोन में बेजल नहीं है यानी इसमें यूजर को वीडियो स्ट्रीमिंग करने का बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा।
  • नोट 10 में 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मिलेगा जबकि 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
  • नोट 10+ में चार रियर कैमरे हैं, जिसमें 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और वीजीए डेप्थ विजन कैमरा मिलेगा। इसमें भी 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
  • नोट 10+ में 4300 एमएएच की बैटरी है जो सुपर फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है जबकि नोट 10 में 3500 एमएएच बैटरी है।

कंपनी इन स्मार्टफोन्स के साथ ऑफर्स भी दे रही है। प्री ऑर्डर शुरू किए जा चुके हैं और प्री ऑर्डर करने पर HDFC क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 6,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। आपको बता दें प्री बुकिंग कराने पर कस्टमर्स को Galaxy Watch Active सिर्फ 9999 रुपये खरीद मिलेगी।

अगर Galaxy Buds चाहिए तो 4,999 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा कंपनी छह महीने तक के लिए YouTube Premium की फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगी। Galaxy Note 10, Galaxy Note 10+ को ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेलरस से खरीदा जा सकेगा।

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं