टेक डेस्क: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) अपने प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी फोल्ड (Samsung Galaxy Fold) को भारतीय बाजार में सितंबर में लॉन्च करने जा रहे है। कंपनी ने इसबारें में घोषणा भी कर दी है। बता दें कंपनी ने इसी साल अप्रैल में Samsung Galaxy Fold को लॉन्च किया था लेकिन कुछ खामियां मिलने पर इससे बाजार में नहीं उतारा गया है।
हालांकि की अभी तक इसकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है। कंपनी ने यह भी कहा कि वह सितंबर से चुनिंदा बाजारों में ही गैलेक्सी फोल्ड उपलब्ध करवाएगी। यह प्रीमियम स्मार्टफोन 7एनएम क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ बनाया गया है। इसमें 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज दी गई है। इस स्मार्टफोन में दो स्क्रीन दिए गए हैं. एक मेन फ्लेक्सिबल डिस्प्ले है जो 7.3-इंच का है और दूसरा स्क्रीन 4.6-इंच का है। कंपनी का कहना है कि फोन का डिजाइन हाई टेक्नोलाजी प्रेमी ग्राहकों को ध्यान में रहकर की गई है।
इसके अलावा इसमें आपको साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। पावर देने के लिए इसमें आपको 4,380mAh तक के कैपेसिटी वाली दो बैटरी दी गई है. इसके अलावा पावरलेस पावरशेयर का सपोर्ट मिलेगा. यह यूनिवर्सल फ्लैश स्टोरेज (UFS) 3.0 को सपॉर्ट करने वाला पहला स्मार्टफोन है और यह Samsung OneUI interface पर चलेगा।
फोन में कुल 4 कैमरे
इसमें 16-12-12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसी के साथ इसमें सेल्फी कैमरा 10 मेगापिक्सल का दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड पर कनेक्टिविटी विकल्पों में वाईफाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं।
देखें फोन की एक झलक-
Ten years after the first Galaxy, we didn’t just change the shape of the phone, we changed the shape of tomorrow. #GalaxyFold
Learn more: https://t.co/gYYGF4ZvdJ pic.twitter.com/C8s0Jxdhkz— Samsung Mobile (@SamsungMobile) February 20, 2019
ये भी पढ़ें:
Video: यूट्यूब पर छा गया ‘बाटला हाउस’ का नया गाना ‘रुला दिया’
मॉब लिंचिंग पर पीएम मोदी को लिखे पत्र का बॉलीवुड की इन 61 हस्तियों ने दिया करारा जवाब
शेरनी को भीड़ ने पीट-पीटकर मारा डाला, लोग बनाते रहे Video
कारगिल दिवस पर वायुसेना ने बनाया अभिनंदन का वीडियो गेम, जानिए कैसे करें डाउनलोड