ब्रिटेन को मिला ‘हिन्दुस्तानी’ गृहमंत्री, जानिए क्यों रहीं प्रीति पटेल 2 साल पहले विवादों में

0
1004

इंटरनेशनल डेस्क: भारतीय मूल की प्रीति पटेल (Priti Patel) को नए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कैबिनेट में गृहमंत्री बनने में कामयाब हुई हैं। सोशल मीडिया पर भारतीय लोगों द्वारा उन्हें शुभकामनाएं भेजी जा रही है। बता दें, प्रीति पटेल को पाकिस्तानी मूल के साजिद जाविद को हटाकर ये पद हासिल हुआ है।

जानकारी के अनुसार, दो साल पहले एक विवाद के बाद प्रीति पटेल (Priti Patel) को टरीजा मे सरकार से इस्तीफा देना पड़ा था। दरअसल, नवंबर 2017 में प्रीति ने निजी यात्रा के दौरान इजरायल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू और अन्य इजरायली अधिकारियों से मुलाकात की थी पर इसकी जानकारी उन्होंने ब्रिटिश सरकार या इजरायल में ब्रितानी दूतावास को नहीं दी थी। इसको लेकर हुए विवाद के बाद उन्हें अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री के पद से उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, दो साल बाद अब उन्होंने जबर्दस्त वापसी की है।

ये भी पढ़ें: कम शब्दों में पढ़िए देश-विदेश सहित सभी क्षेत्रों की तमाम बड़ी खबरें…

कैसा है प्रीति पटेल का राजनीति सफर-
47 साल की प्रीति पटेल (Priti Patel) सबसे पहले साल विटहैम से 2010 में सांसद चुनी गई थीं। 2015 और 2017 में भी उन्होंने इसी सीट से जीत दर्ज की थी। वह डेविड कैमरन सरकार में रोजगार राज्यमंत्री भी रह चुकी हैं। उनके माता-पिता मूल रूप से गुजरात के थे, जो युगांडा में रहते थे और 60 के दशक में इंग्लैंड आ गए थे।

ये भी पढ़ें:
Netflix ने लॉन्च किया ऐमजन प्राइम और Hotstar से भी सस्ता प्लान, जानिए क्या है कीमत
6 लोगों ने दलित महिला से किया रेप, वीडियो बनाकर किया वायरल
अंडे भी करते हैं बातें, खतरा महसूस होते ही एक-दूसरे को अलर्ट करते हैं, जानिए कैसे

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं