प्रधानमंत्री कार्यालय पर बकाया हैं एयर इंडिया के 600 करोड़ रुपये, RTI में हुए और भी खुलासे

5568
57520

नई दिल्ली: आर्थिक संकट से जूझ रही सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया (Air India) पैसा जुटाने के लिए संपत्ति बेचने को मजबूर है, वहीं कंपनी ने सूचना का अधिकार आवेदन के तहत बताया है कि 31 मार्च 2019 तक भारत सरकार के पास एयर इंडिया का 598.55 करोड़ रुपये बकाया है।

स्क्रॉल की खबर के मुताबिक, सेवानिवृत्त कोमोडोर लोकेश बत्रा द्वारा लगाई गई आरटीआई के जवाब में एयर इंडिया ने 17 मई को जवाब देते हुए लिखा कि एयर इंडिया कंपनी पर साल 2008 के भुगतान अभी भी लंबित हैं।’ बत्रा ने 3 मई को आरटीआई आवेदन दायर किया था और दो सप्ताह के भीतर उन्हें जवाब मिला। आरटीआई रिपोर्ट के मुताबिक, कुल बकाया राशि का करीब 50 फीसदी हिस्सा यानी कि 297.08 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री कार्यालय के पास बकाया है। बकाया राशि का ज्यादातर हिस्सा विमान रखरखाव से संबंधित बताया गया है।

बत्रा ने कहा कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ने साल 2016 की अपनी रिपोर्ट में कहा था कि भारत सरकार द्वारा भुगतान में देरी के वजह से एयरलाइन का फाइनेंस प्रभावित हो रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, 31 मार्च 2017 तक सरकार के पास एयर इंडिया का 513.27 करोड़ रुपये बकाया बकाया था। 

सबसे पुराना बकाया 2008 और 2009 का
सबसे पुराना बिल साल 2009 का है और इस साल का 4.44 करोड़ रुपये बकाया है। सबसे ज्यादा बकाया जुलाई 2018 का है। इस महीने में बोइंग 747-400 के रखरखाव के लिए 160.76 करोड़ रुपये का खर्चा आया। विदेश मंत्रालय उपराष्ट्रपति के उड़ानों को मैनेज करता है। इस मंत्रालय ने अपना 82 फीसदी बकाया का भुगतान कर दिया है और फिलहाल इस पर एयर इंडिया का 66.946 करोड़ रुपये बकाया है। इस विभाग में सबसे पुराना बकाया 2008 और 2009 का है।

सबसे ज्यादा बकाया राशि जुलाई 2018
प्रधानमंत्री कार्यालय में कैबिनेट सचिव प्रधानमंत्री की फ्लाइट से संबंधित जानकारी मैनेज करते हैं। इस विभाग पर एयर इंडिया का 297.081 करोड़ रुपये बकाया है, जो जमा की गई कुल राशि का 37 फीसदी है। ये सभी बकाया राशि 2018 और 2019 के बीच का है। सबसे ज्यादा बकाया राशि जुलाई 2018 में 203.54 करोड़ रुपये है। राष्ट्रपति के फ्लाइट का प्रबंधन संभालने वाले रक्षा मंत्रालय पर एयर इंडिया का 212.19 करोड़ रुपये बकाया है, जो इस मंत्रालय को दिए गए बिल का लगभग 70 फीसदी है।

ये भी पढ़ें:
अयोध्या मंदिर में हुई इफ्तार पार्टी, कहा-एजेंडा वाले लोग नहीं चाहते हैं हम साथ आये
लोकसभा चुनाव खत्म होते ही बंद हुआ बीजेपी का NaMo TV
11 हजार में मिलेगा Redmi का नया स्मार्टफोन Note 7s, जानिए फीचर्स में क्या है खास

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here