इंटरनेट पर छाईं मंदिरा बेदी की बिकनी पहने टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट की तस्वीरें, आप भी देखें

1554

बॉलीवुड डेस्क: एक्ट्रेस मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) की बिकनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इन दिनों मंदिरा फैमिली के साथ मालदीव में हॉलिडे एन्जॉय कर रही है। उन्होंने अपने वेकेशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की। फिर क्या मंदिरा बेदी की तस्वीरों के सभी कायल हो उठे।

वेकेशन की तस्वीरों में मंदिरा का बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है। उन्होंने समंदर किनारे खूब एन्जॉय किया। मंदिरा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर बिकिनी में कई सिजलिंग फोटो शेयर की हैं। मालदीव वेकेशन की सभी तस्वीरों में मंदिरा अपने अंदाज से कहर बरपा रही हैं।

तस्वीरों में मंदिरा बेदी बिकिनी पहने अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। बता दें कि मंदिरा बेदी को घूमने का बेहद शौक है। जब भी मौका मिलता है वो बीच पर हॉलिडे मनाने चली जाती हैं। इस तस्वीर में मंदिरा पिंक बिकिनी पहने पानी में अपना फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट एन्जॉय करती दिख रही हैं। हालांकि इन तस्वीरों की वजह से कई बार मंदिरा को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है।

आपको बता दें, साल 1994 में टीवी सीरियल शांति से मंदिरा बेदी ने अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। फिर एकंरिंग के क्षेत्र में खूब नाम कमाया। मंदिरा का एक बेटा है। फिलहाल मंदिरा  टीवी-की दुनिया से दूर हैं।

देखें मंदिरा की बोल्ड तस्वीरें-

 

View this post on Instagram

 

#happyplace #maldives

A post shared by Mandira Bedi (@mandirabedi) on

 

View this post on Instagram

 

Song Swung Blue 💙💦 . . @clubmedfinolhu #clubmed #tailormedhappiness #tailormedexperience #clubmedmaldives

A post shared by Mandira Bedi (@mandirabedi) on

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं