बेटे की करतूत पर सवाल पूछने पर पत्रकार की हैसियत पूछने लगे BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय

0
925

मध्यप्रदेश: इंदौर से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय का एक वीडियो सामने आया। जिसमें वह नगर निगम कर्मचारियों की बैट से पिटाई करते नजर आए। इस घटना के बाद बीजेपी के सीनियर लीडर और आकाश के पिता कैलाश विजयवर्गीय से मीडिया ने सवाल पूछे। एक निजी चैनल से बात करते हुए कैलाश विजयवर्गीय भड़क गए।

पत्रकार ने कैलाश विजयवर्गीय से पूछा कि आपके बेटे ने कानून को अपने हाथ में लेकर निगम अधिकारियों की पिटाई की। इस पर पहले तो उन्होंने कहा कि मेरा बेटा गलत काम नहीं कर सकता। फिर जब पत्रकार ने दोबारा पूछा कि यह तो तस्वीरों में दिख रहा है कि आकाश अधिकारियों की पिटाई कर रहे हैं। इस पर वो और ज्यादा भड़क गए और पत्रकार को कहा कि आप जज हैं क्या? पत्रकार के बार-बार सवाल पूछने पर कैलाश विजयवर्गीय ने अपना आपा खो दिया और कहा कि तुम्हारी हैसियत क्या है? और फोन बंद कर दिया।

क्या है मामला?
दरअसल आकाश विजयवर्गीय ने बुधवार को इंदौर नगर निगम के अधिकारियों की बल्ले से सरेआम पिटाई कर दी थी। मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि निगम के कर्मचारी शहर में जर्जर हो चुके मकानों को तोड़ने आए थे। इस पर आकाश विजयवर्गीय ने उनसे बदसलूकी की और उन पर बुरी तरीके से भड़क गए। उन्होंने अधिकारियों की जोरदार तरीके से पिटाई कर दी।

आकाश विजयवर्गीय मारपीट करते हुए

इस घटना के बाद आकाश विजयवर्गीय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्हें स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया। आकाश को कोर्ट ले जाने के दौरान पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। विधायक के समर्थक आसपास इकट्ठा हो गए। वे सरकार और निगम के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। घटना के बाद थाने पहुंचे आकाश ने अपना पक्ष रखा। आकाश ने कहा कि यह तो शुरुआत है हम भ्रष्टाचार और गुंगागर्दी को खत्म करेंगे।

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप में अब टीम इंडिया पहनेगी ऑरेंज जर्सी, भगवाकरण का लगा आरोप, जानें विवाद का कारण

बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय पिछले कुछ वर्षों से राष्ट्रीय राजनीति में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। साथ ही वो पश्चिम बंगाल में बीजेपी के प्रभारी भी हैं। इसलिए उन्होंने पिछले साल हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव खुद नहीं लड़ा था।उनकी जगह पार्टी ने उनके बेटे आकाश विजयवर्गीय को टिकट दिया था।

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं