भीड़ ने मुस्लिम युवक को 18 घंटे तक पीटा, लगवाए ‘जय श्रीराम’ के नारे, Video

0
1296

झारखंड के सरायकेला जिले के खरसावां से एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, झारखंड में एक मुस्लिम युवक के साथ मॉब लिंचिंग की घटना हुई है। चोरी करने के शक में भीड़ ने मुस्लिम युवक को जमकर पीटा।

बताया ये जा रहा है कि पुलिस को सौंपने से पहले भीड़ ने उसकी 18 घंटे से ज्यादा पिटाई की। युवक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई। युवक की पहचान 24 साल के तबरेज अंसारी के रूप में हुई है।

झारखंड की इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स तबरेज अंसारी को डंडे से मार रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, तबरेज को 18 जून को पुलिस को सौंपा गया था। उससे पहले भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई की। कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजने के बाद शनिवार को उसकी तबीयत खराब हुई। जिसके बाद तबरेज को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में लोग उसे डंडों से पीटते नजर आ रहे हैं और वो रहम की भीख मांग रहा है। एक दूसरे वीडियो में भीड़ उससे ‘जय श्रीराम’ और ‘जय हनुमान’ बोलने को कह रही है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी पप्पू मंडल को गिरफ्तार किया है।

मृतक तबरेज अंसारी पुणे में वेल्डिंग का काम करता था। वो खरसावां स्थित अपने गांव में ईद मनाने आया था। कुछ दिन बाद उसकी शादी भी होने वाली थी। जून 18 की रात, वह दो लोगों के साथ जमशेदपुर के लिए निकला। झारखंड के एक समाज सेवक औरंगजेब अंसारी ने दावा किया है कि तबरेज को नहीं पता था कि वे दो युवक उसे कहां ले जा रहे हैं। इस दौरान दोनों युवक मौके से फरार हो गए और भीड़ ने तबरेज को पकड़ लिया और उसको पीटना शुरू कर दिया।

हालांकि, तबरेज सभी आरोपों से इनकार करता रहा और कहा कि दो युवकों ने ऐसा किया है। उसे एक मोटरसाइकिल के पास इंतजार करने को कहा गया। उसने कहा कि मुझे कुछ नहीं पता है। एक वीडियो के आखिर में एक शख्स उससे जय श्रीराम और जय हनुमान कहने को भी कहा।

वहीं मृतक का परिवार लापरवाही का आरोप लगाते हुए खूब हंगामा किए हुए हैं। आपको बता दें, ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हो रही है और लोगों का गुस्सा जमकर प्रशासन और कानूनी व्यवस्था पर निकल रहा है।

ये भी पढ़ें:
हजारों भक्त सुन्न रह गए 90 सेकंड का लाइव प्रसारण देखकर, देखें video
इस कप्तान ने दी बांग्लादेश को खुली चेतावनी- हम तो डूबे हैं सनम, तुमको लेकर डूबेंगे, Video

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं