Janmashtami 2019: जानिए 23 अगस्‍त या 24 अगस्त, कब है कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी

0
1904

इस बार कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी (Krishna Janmashtami 2019) की तारीख को लेकर काफी असमंजस पैदा हो रहा है। किसी का कहना है कि जन्‍माष्‍टमी 23 अगस्‍त को है तो किसी का मानना है 24 अगस्‍त। दरअसल ये उलछन इसलिए पैदा हो रही है कि क्योंकि इस बार दोनों तारिखों पर संयोग अलग-अलग पड़ रहा है।

हिन्‍दू पंचांग के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी भद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि यानी कि आठवें दिन मनाई जाती है। ग्रेगोरियन कैलेंडर के मुताबिक कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी हर साल अगस्‍त या सितंबर महीने में आती है। तिथि के हिसाब से जन्‍माष्‍टमी 23 अगस्‍त को मनाई जाएगी। वहीं, रोहिणी नक्षत्र को प्रधानता देने वाले लोग 24 अगस्‍त को जन्‍माष्‍टमी मना सकते हैं।

जन्‍माष्‍टमी की तिथि और शुभ मुहूर्त
जन्‍माष्‍टमी की तिथि:
23 अगस्‍त और 24 अगस्‍त।
अष्‍टमी तिथि प्रारंभ: 23 अगस्‍त 2019 को सुबह 08 बजकर 09 मिनट से।
अष्‍टमी तिथि समाप्‍त: 24 अगस्‍त 2019 को सुबह 08 बजकर 32 मिनट तक।

रोहिणी नक्षत्र प्रारंभ: 24 अगस्‍त 2019 की सुबह 03 बजकर 48 मिनट से।
रोहिणी नक्षत्र समाप्‍त: 25 अगस्‍त 2019 को सुबह 04 बजकर 17 मिनट तक।

जन्‍माष्‍टमी की पूजा विधि 
अगर आप अपने घर में कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी का उत्‍सव मना रहे हैं तो ऐसे करें पूजा:
स्‍नान करने के बाद स्‍वच्‍छ वस्‍त्र धारण करें।
अब घर के मंदिर में कृष्ण जी या लड्डू गोपाल की मूर्ति को सबसे पहले गंगा जल से स्नान कराएं।
इसके बाद मूर्ति को दूध, दही, घी, शक्कर, शहद और केसर के घोल से स्नान कराएं।
अब शुद्ध जल से स्नान कराएं।
इसके बाद लड्डू गोपाल को सुंदर वस्‍त्र पहनाएं और उनका श्रृंगार करें।
रात 12 बजे भोग लगाकर लड्डू गोपाल की पूजन करें और फ‍िर आरती करें।
अब घर के सभी सदस्‍यों में प्रसाद का वितरण करें।

ये भी पढ़ें:
शेहला रशीद ने कश्मीर को लेकर किया भड़काऊ ट्वीट, SC में दायर हुई गिरफ्तारी की याचिका

अनुष्का ने शेयर की बिकिनी में अपनी तस्वीर, विराट ने किया ऐसा कमेंट
क्या सच में प्रेग्नेंट है दीपिका पादुकोण, चैट सेशन में किया रणवीर को ऐसा इशारा?
लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर अरुण जेटली, हालत में कोई सुधार नहीं

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं