ebay पर कोड़ियों के भाव बिक रहे हैं Apple MacBook, जानें कीमत

0
1175

टेक डेस्क: यूएस की ई-कॉमर्स कंपनी ईबे पर एपल मैकबुक (Apple MacBook) की नीलामी चल रही है। यहां पर कई पुराने मॉडल्स कोड़ियों के भाव बिक रहे हैं। ऐसे में यदि आप मैकबुक लेना चाहते हैं तो ये आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इन सभी लैपटॉप की डिलिवरी भारत में भी की जाएगी। साल 2008 का एक मैकबुक यहां महज 4732 रुपए में मिल रही है।

यहां मौजूद सभी मैकबुक बेहतर कंडीशन में है। यानी ये सभी पूरी तरह से काम करती हैं। 2008 के जिस मॉडल की कीमत 4732 रुपए है, उसमें बैटरी और एडॉप्टर नया है। इसके साथ, इसमें 13 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन, 2.1GHz प्रोसेसर, 2GB रैम दी है। इसमें इंटेल का कोर 2 डुओ प्रोसर दिया है। इसमें क्वार्टी की-बोर्ड मिलेगा, जो 10.7-Lion से अपडेट है।

ये भी पढ़ें: ये है आसान तरीका नए मोबाइल नम्बर को Aadhaar कार्ड से लिंक करवाने का

ईबे पर ऐसी मैकबुक की नीलामी होती है। यानी जो ग्राहक ज्यादा बोली लगाता है, मैकबुक उसे मिल जाती है। इसके लिए ग्राहक को नीलामी का अमाउंट बिड बॉक्स में भरना होता है। फिर अपनी ईमेल को रजिस्टर्ड करना होता है। यदि आपकी बिड सबसे ज्यादा होती है तब प्रोडक्ट आपको हो जाता है। हालांकि, ग्राहको को प्रोडक्ट का शिपिंग चार्ज देना होता है।

यहां जो भी मैकबुक बेची जा रही हैं उनकी ओरिजनल फोटो वेबसाइट पर अपलोड होते हैं। यानी फोटो को देखकर मैकबुक या किसी दूसरे डिवाइस की कंडीशन का पता लगाया जा सकता है।

(टेक से जुड़ी अन्य खबरों के लिए क्लिक करें)

ये भी पढ़ें:
आबादी पर बढ़ा इस घातक रोग का खतरा, हर साल लेता है 20 लाख लोगों की जान
कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने धारा 370 पर दिया विवादित बयान, सोनिया गांधी भी हुई हैरान, देखें Video
धारा 370 खत्म होने पर खुश नहीं राहुल गांधी, मोदी सरकार के लिए दिया ऐसा बयान
मिशन कश्मीर को पूरा करने के पीछे है इन 12 किरदारों का अहम रोल

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं