आर्मी में जुलाई से होगी अग्निवीरों की भर्ती, जानें नौकरी के नियम, शर्तें और वेतन

5 ग्रेड में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। ये ग्रेड हैं- अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर ट्रेड्समैन(10वीं पास), अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं पास)।

0
1029

जॉब डेस्क: वायुसेना के बाद आर्मी ने भी अग्निपथ स्कीम (Agneepath Yojana)  के तहत भर्ती (Agniver Recruitment) के लिए सोमवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अग्निवीरों की भर्ती के लिए जुलाई से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे। नोटिफिकशन के मुताबिक इसमें 8वीं और 10वीं पास युवा अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन के लिए joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा। अग्निपथ योजना के तहत चार साल के लिए भर्ती किया जाएगा।

सेना में भर्ती के लिए NCC A सर्टिफिकेट वाले कैंडिडेट को बोनस के रूप में 5 नंबर, NCC B सर्टिफिकेट वाले कैंडिडेट को 10 नंबर और NCC C सर्टिफिकेट वाले कैंडिडेट को 15 नंबर मिलेंगे। NCC C सर्टिफिकेट वाले कैंडिडेट को अग्निवीर जनरल ड्यूटी और क्‍लर्क/स्‍टोरकीपर पदों के लिए CEE (कॉमन एंट्रेंस एग्‍जाम) से छूट भी मिलेगी।

ये भी पढ़ें: एयरफोर्स में अग्निवीरों की भर्ती की गाइडलाइन जारी, जानें क्या-क्या मिलेगा लाभ

इन 5 ग्रेड में होगी भर्ती:
5 ग्रेड में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। ये ग्रेड हैं- अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर ट्रेड्समैन(10वीं पास), अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं पास)।

ये भी पढ़ें: तीनों सेनाओं में होगी 4 साल के लिए ‘अग्निवीरों’ की भर्ती, जानें इस योजना के नियम, शर्तें और वेतन

भर्ती के लिए ये होंगी योग्यताएं

  • जनरल पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट को 10वीं में कम से कम 45% नंबरों के साथ पास होना जरूरी।
  • टेक्निकल एविएशन और एम्यूनेशन पदों के लिए फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स और इंग्लिश में 50% नंबरों के साथ 12वीं पास होना जरूरी।
  • क्लर्क/ स्टोरकीपर पदों के लिए कैंडिडेट को किसी भी स्ट्रीम से न्यूनतम 60% नंबरों के साथ 12वीं पास होना जरूरी। अंग्रेजी और मैथ्स में 50% नंबर होने जरूरी
  • ट्रेड्समैन के पदों पर 10वीं और 8वीं पास की अलग-अलग भर्ती की जाएगी। सभी सब्जेक्ट्स में 33% नंबर कंपलसरी।
  • सभी पदों पर नियुक्ति के लिए उम्र सीमा 17.5 साल से 23 साल निर्धारित की गई है।
    भर्ती के नियम-

    अग्निवीरों को कहीं भी किसी भी प्रकार की डयूटी पर भेजा जा सकता है।
    अग्निवीर चुननें जानें के बाद अग्निवीरों को आर्मी ट्रेनिंग दी जाएगी।
    अग्निवीरों को अपनी ड्रेस दी जाएगी।

    वेतन और सुविधाएं-
    अग्निवीरों को सभी प्रकार की मेडिकल सुविधाएं दी जाएगी।
    अग्निवीरों को पहले 30 हजार रूपये, यात्रा खर्चा और ड्रेस दी जाएगी।
    अग्निवीरों को 48 लाख का बीमा करवाया जाएगा व नौकरी के दौरान निधन हो जाता है तो बीमा राशि व उनके बचे कार्यकाल का वेतन भी मिलेगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।