POK अपने आप ही भारत में हो जाएगा शामिल, बस इंतजार करिए, क्यों दिया वीके सिंह ने ऐसा बयान

महाराजा हरि सिंह ने कश्मीर को बचाने के लिए भारत से मदद मांगी। इसके बाद महाराजा हरि सिंह ने भारत के साथ विलय पत्र पर हस्ताक्षर करते हुए समझौता करते हुए कहा था कि कश्मीर के रक्षा, विदेश और संचार क्षेत्र के मामले भारत के अधीन रहेंगे ।

0
813

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल (रिटायर्ड) वी.के. सिंह (VK Singh) ने राजस्थान के दौसा में कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (Pakistan occupied Kashmir-PoK) का कुछ समय बाद खुद ही भारत में विलय हो जाएगा। सिंह ने पीओके के शिया मुसलमानों की भारत के लिए सड़कें खोलने की मांग के बारे में पूछे जाने पर जवाब दिया कि ‘कुछ समय इंतजार करें, पीओके का अपने आप भारत में विलय हो जाएगा।

सोमवार को कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (Pakistan occupied Kashmir-PoK) का कुछ समय बाद खुद ही भारत में विलय हो जाएगा। राजस्थान के दौसा में सिंह ने पीओके के शिया मुसलमानों की भारत के लिए सड़कें खोलने की मांग के बारे में पूछे जाने पर जवाब दिया कि ‘कुछ समय इंतजार करें, पीओके का अपने आप भारत में विलय हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: सिर्फ 33 रनों की मदद से तोड़ा King Kohli ने एमएस धोनी का ये शानदार रिकॉर्ड

केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने दौसा में प्रेस वार्ता के इस दौरान कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला। प्रियंका गांधी के टोंक में दिए गए एक बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी में बचपना ज्यादा है और मैच्योरिटी कम है। देश के प्रति अच्छा भाव नहीं रखने वालों के लिए शब्द जनता खुद ढूंढ ले।

ये भी पढ़ें: Rajasthan Election: सांसद ज्योति मिर्धा ने बदली पार्टी, अब इस पार्टी से नागौर से लड़ेंगी चुनाव

उन्होंने राहुल गांधी पर भी बड़ा बयान देते हुए कहा कि वो देश में टी-शर्ट और पैंट पहनते हैं और विदेश जाकर कुर्ता- पायजामा पहनते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कभी जनेऊ पहनते हैं तो कभी मंदिर में जाकर घंटी बजाते हैं। उन्होंने कहा कि मीट खाकर मानसरोवर यात्रा के लिए जाने वाले लोगों को पता नहीं है कि धर्म क्या होता है।

चैनल को सब्सक्राइब करें

ये भी पढ़ें: Share Market मालामाल, निफ्टी पहली बार 20 हजार के पार, जानें किन सेक्टरों में आई तेजी

क्या है पीओके
15 अगस्त 1947 में भारत को आजादी  मिलने के साथ ही भारत दो हिस्सों में बंट गया था। धर्म के आधार पर भारत के दो हिस्से किये गए थे। पाकिस्तान ने कश्मीर पर हमला बोलते हुए कश्मीर के एक हिस्से पर कब्जा कर लिया था, जिसे पीओके (POK) कहा जाता है। उस समय जम्मू – कश्मीर के राजा हरि सिंह थे जिन्होंने ना तो पाकिस्तान में मिलने का फैसला किया और न ही भारत में। इस बात से पाकिस्तान काफी नाराज हो गया था और वह भड़क गया था । इसके बाद पाकिस्तान ने कश्मीर को अपने कब्जे में करने के लिए वहां हमला कर  दिया।

महाराजा हरि सिंह ने कश्मीर को बचाने के लिए भारत से मदद मांगी। इसके बाद महाराजा हरि सिंह ने भारत के साथ विलय पत्र पर हस्ताक्षर करते हुए समझौता करते हुए कहा था कि कश्मीर के रक्षा, विदेश और संचार क्षेत्र के मामले भारत के अधीन रहेंगे। भारत का कहना है कि PoK कश्मीर रियासत का ही हिस्सा है। भारत उसे अपना अभिन्न अंग कहता है। जिस हिस्से को भारत PoK कहता है वह पूर्व कश्मीर रियासत का ही वह हिस्सा है जो कि 22 अक्टूबर 1947 से ही पाकिस्तान के कब्जे में है। पाकिस्तान समर्थित कबीलों द्वारा व पाकिस्तानी सेना द्वारा जम्मू-कश्मीर पर हमला किए जाने के बाद से ही पाकिस्तान ने कब्जा जमाया हुआ है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।