VIDEO: इन 2 खिलाड़ियों के मास्टरप्लान की वजह से हर सीरीज के मैच में पहनेगी टीम इंडिया आर्मी कैप, जानिए क्या वजह

14356

खेल डेस्क:  पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों के सम्मान में भारतीय क्रिकेट टीम रांची वन-डे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज आर्मी कैप्स पहनकर खेलने उतरी है। टॉस से पहले ये टोपियां खुद महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को सौंपी। बताया जा रहा है बीसीसीआई को ये सुझाव पूर्व कप्तान धोनी ने ही दिया है। दरअसल, धोनी प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं। इसलिए उन्होंने ये कदम उठाया।

टॉस के दौरान विराट कोहली ने बताया कि टीम के सभी खिलाड़ी आज की मैच फीस पुलवामा हमले में शहीद परिवारों को समर्पित करेंगे। इसकी शुरुआत तीसरे वन-डे मैच से हो रही है जो आगे भी जारी रहेगी। हर सीजन में भारतीय ग्राउंड पर होने वाले किसी एक मैच में टीम इन कैप्स को पहनकर खेलेगी।

बता दें, इसके पहले बीसीसीआई ने भी फ्लाइट कमांडर अभिनंदन वर्धमान को भारतीय जर्सी समर्पित की थी। दरअसल, पाकिस्तान में बंधक बना लिए गए भारतीय वायुसेना के इस जांबाज अधिकारी की घरवापसी पर विश्व कप के लिए रीलिज की गई जर्सी बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पोस्ट की थी।

अब मैदान पर दिखाए देगी आर्मी कैप्स
जानकारी के मुताबिक,  हर सीजन में भारतीय धरती पर होने वाले किसी एक मैच में टीम इंडिया इन कैप्स को पहनकर खेलेगी. धोनी और कोहली खुद ब्रैंड नाइकी के साथ मिलकर इस पर पिछले 6 महीने से काम कर रहे थे। बता दें, शुरुआती दो मैच जीतकर भारत ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है। भारत इस मैच में बिना किसी बदलाव के उतर रहा है।

ये भी पढ़ें:
इन राज्यों में खोले जाएंगे 50 नए केंद्रीय विद्यालय: जावड़ेकर
मध्यस्थता से सुलझेगा अयोध्या विवाद, सुप्रीम कोर्ट ने तय किए तीन नाम
शिक्षा प्रणाली का बेड़ा गर्क करती नीतियां 
पूर्व राष्ट्रपति का खुलासा, मेरे समय पाकिस्तान जैश की मदद से भारत में बम धमाके करवाता था

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं