जयपुर: स्वयंसेवक संघ के वैशालीनगर कार्यवाह ने आम्रपाली चौराहे पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। 45 वर्षीय रघुवीर शरण अग्रवाल करीब 100 मीटर तक भारत माता की जयकारे लगाते हुए दौड़ते रहे। बीच सड़क पर जलते हुए आदमी को भागते देखकर लोग चौंक गए। लोगों ने पानी डालकर आग बुझाई और एसएमएस अस्पताल में ले गए। यहां से उसके परिजन उन्हें दिल्ली ले गए। वे 80% तक झुलसे हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि रघुवीर शरण क्राउन प्लाजा स्थित फ्लैट में रहते हैं। नर्सरी सर्किल के पास किरण मेडिकल्स के नाम से उनकी मेडिकल की दुकान भी है। वे रोजाना आम्रपाली सर्किल के पास आरएसएस की शाखा लगाते हैं।
लोगों का कहना है कि वह बीते कुछ दिनों ने देश में बढ़ रही कटुता को लेकर बातें करते थे लेकिन वो ऐसा कदम उठाएंगे ऐसी किसी को उम्मीद नहीं थी। उन्होंने कहा देश में बढ़ती हिंसा, भाई-भाई को काट रहा है, ऐसी बातों से वह काफी समय से परेशान थे।
फेसबुक से हुआ खुलासा-
रघुवीर शरण ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली। इसमें उन्होंने लिखा है कि स्वप्न में मैंने भारत माता की वह करुण चीत्कार सुनी और देखा कि चारों तरफ गिद्ध मंडरा रहे है। जब हम दूसरों के बहकावे में आ जाते हैं तो चाहे कोई भी हो, उसका स्वयं का विवेक शून्य हो जाता है। भाई से भाई को लड़वा कर अपना स्वार्थ सिद्ध करना चाहते हैं। देश को टूटने से बचाओं..।
पुलिस क्या कहना है-
जयपुर पुलिस इस घटना को एक घरेलू परेशानियों के कारण उठाया गया एक कदम बता रही है, हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी है। वहीं पुलिस के बयान में रघुवीर ने कहा, काफी समय से परेशान हूं, देश में बढ़ती हिंसा ने सबको बांटकर रख दिया। कुछ समझ नहीं आया कैसे सबको एक करूं, इसलिए आत्महत्या का कदम उठाया।
ये भी पढ़ें:
- स्वास्थ्य मंत्रालय ने फिर से चेेताया, प्रदेश में स्वाइन फ्लू सेे इस साल अब तक 117 मौत, चार जिलों में ही 66 मौत
- उपवास पर बैठे राहुल गांधी, बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाया झूठ फैलाने का आरोप, देखें VIDEO
- CWG 2018: भारत का दबदबा जारी, जीतू रॉय ने जीता आठवां गोल्ड
- इस राजधानी में बढ़ा खतरा, हर साल 10 इंच पानी में डूब रहा है शहर, देखिए ये तस्वीरें
- कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: बेटियों ने दिखाया दम, आज जीते 3 गोल्ड, एक सिल्वर और दो कांस्य, देखें पूरी लिस्ट
- IPL 2018 Video: मैदान में कमाल दिखाने में नाकाम धोनी, दीपिका के साथ डांस कर दूर कर रहे हैं स्ट्रेस
- कॉमन वेल्थ गेम्स ( CWG 2018 ) : भारत एक नज़र, ये है हमारे अब तक के विजेता
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें