देश में बढ़ती हिंसा के कारण RSS कार्यकर्ता ने लगाई खुद को आग, देखें तस्वीरें

0
649

जयपुर: स्वयंसेवक संघ के वैशालीनगर कार्यवाह ने आम्रपाली चौराहे पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। 45 वर्षीय रघुवीर शरण अग्रवाल करीब 100 मीटर तक भारत माता की जयकारे लगाते हुए दौड़ते रहे। बीच सड़क पर जलते हुए आदमी को भागते देखकर लोग चौंक गए। लोगों ने पानी डालकर आग बुझाई और एसएमएस अस्पताल में ले गए। यहां से उसके परिजन उन्हें दिल्ली ले गए। वे 80% तक झुलसे हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि रघुवीर शरण क्राउन प्लाजा स्थित फ्लैट में रहते हैं। नर्सरी सर्किल के पास किरण मेडिकल्स के नाम से उनकी मेडिकल की दुकान भी है। वे रोजाना आम्रपाली सर्किल के पास आरएसएस की शाखा लगाते हैं।

लोगों का कहना है कि वह बीते कुछ दिनों ने देश में बढ़ रही कटुता को लेकर बातें करते थे लेकिन वो ऐसा कदम उठाएंगे ऐसी किसी को उम्मीद नहीं थी। उन्होंने कहा देश में बढ़ती हिंसा, भाई-भाई को काट रहा है, ऐसी बातों से वह काफी समय से परेशान थे।

DaUHUEGXcAAAX7O

फेसबुक से हुआ खुलासा-
रघुवीर शरण ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली। इसमें उन्होंने लिखा है कि स्वप्न में मैंने भारत माता की वह करुण चीत्कार सुनी और देखा कि चारों तरफ गिद्ध मंडरा रहे है। जब हम दूसरों के बहकावे में आ जाते हैं तो चाहे कोई भी हो, उसका स्वयं का विवेक शून्य हो जाता है। भाई से भाई को लड़वा कर अपना स्वार्थ सिद्ध करना चाहते हैं। देश को टूटने से बचाओं..।

RSS
पुलिस क्या कहना है-
जयपुर पुलिस इस घटना को एक घरेलू परेशानियों के कारण उठाया गया एक कदम बता रही है, हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी है। वहीं पुलिस के बयान में रघुवीर ने कहा, काफी समय से परेशान हूं, देश में बढ़ती हिंसा ने सबको बांटकर रख दिया। कुछ समझ नहीं आया कैसे सबको एक करूं, इसलिए आत्महत्या का कदम उठाया।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें