मोदी सरकार की बड़ी जीत, तीन तलाक बिल दोनों सदनों में पास

0
579

नई दिल्ली: एक बड़ी बहस के बाद तीन तलाक बिल लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पास हो गया है। राज्यसभा में बिल के समर्थन में 99, जबकि विरोध में 84 वोट पड़े। इससे पहले विपक्ष की बिल को सेलेक्ट कमेटी में भेजने की मांग भी सदन में गिर गई. वोटिंग के दौरान बिल को सेलेक्ट कमेटी में भेजने के पक्ष में 84, जबकि विरोध में 100 वोट पड़े। राज्यसभा से तीन तलाक बिल पास होना मोदी सरकार की बड़ी जीत मानी जा रही है।

अब इस बिल को राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा। आपको बता दें तीन तलाक बिल का विरोध करने वाली कई पार्टियां वोटिंग के दौरान राज्यसभा से वॉकआउट कर गई थीं। इस बिल में तीन तलाक को गैर कानूनी बनाते हुए 3 साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान शामिल है।

बीजू जनता दल का मिला सहयोग-
विपक्ष के विरोध के बाद भी मोदी सरकार तीन तलाक बिल पास करवाने में कामयाब रही। बीजू जनता दल ने तीन तलाक बिल पर सरकार का साथ दिया। बीजेडी सांसद प्रसन्न आचार्य ने कहा कि हमारी पार्टी और ओडिशा में हमारी सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए लगातार काम करती आई है। हमारी पार्टी ने महिलाओं को बराबरी का प्रतिनिधित्व भी दिया है। बीजेडी सांसद ने कहा कि हमारी पार्टी इस बिल का समर्थन करती है। लेकिन बाकी वर्ग और धर्म की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए भी सरकार को कदम उठाने चाहिए।

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं