बिजनेस से जुड़ी तीन बड़ी खबरें, जो आपको जाननी जरुरी है

0
531

TCS 9,519 करोड़ रूपये का मुनाफा
देश की दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने आज अपने नतीजे जारी किए हैं। TCS का नेट प्रॉफिट जून तिमाही में साल-दर-साल आधार पर 5% बढ़कर 9,519 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 9008 करोड़ रुपए था। हालांकि तिमाही-दर-तिमाही आधार पर कंपनी का प्रॉफिट 4.5% गिरा है। मार्च 2022 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 9,926 करोड़ रुपए था।

जून 2022 तिमाही में कंपनी की आमदनी 52,758 करोड़ रुपए रही। ये साल-दर-साल आधार पर 16% ज्यादा है। जून 2021 में कंपनी को 45,411 करोड़ रुपए की आमदनी हुई थी। इसके अलावा TCS बोर्ड ने 8 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड को मंजूरी दे दी है।

सस्ता हुआ खाने का तेल-
मदर डेयरी ने सोयाबीन और राइस ब्रान तेल की कीमतों में 14 रुपए प्रति लीटर तक की कटौती की है। कंपनी के अनुसार नई कीमतों वाले उत्पाद अगले सप्ताह तक बाजार में उपलब्ध होंगे। कीमतों में कटौती के बाद धारा रिफाइंड सोयाबीन तेल (पॉली पैक) के लिए 194 रुपए प्रति लीटर के बजाए 180 रुपए प्रति लीटर के पैसे ही देने होंगे और धारा रिफाइंड चावल भूसी (पॉली पैक) तेल की कीमत 194 रुपए प्रति लीटर से घटकर 185 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: जापान के पूर्व PM शिंजो आबे की गोली मारकर की हत्या, आरोपी सैनिक ने बताया क्यों किया ऐसा

कंपनी को अगले 15-20 दिनों में सूरजमुखी तेल की MRP (अधिकतम खुदरा मूल्य) में कमी होने की उम्मीद है। मदर डेयरी ने 16 जून को वैश्विक बाजारों में कीमतों में नरमी आने के साथ अपने खाद्य तेलों की कीमतों में 15 रुपए प्रति लीटर तक की कमी की थी।

ये भी पढ़ें: अपने सिर को दो बार हिलाएं, इस तस्वीर से बाहर निकलकर आएगा अनोखा जानवर

शेयर मार्केट-
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भी भारतीय शेयर बाजार में हरियाली नजर आई है। सेंसेक्स और निफ्टी मजबूती के साथ बंद हुए हैं। शुक्रवार को सेंसेक्स में 303.38 अंक (0.56%) की तेजी देखने को मिली है यह इंडेक्स 54,481.84 के लेवल पर बंद हुआ है। इसके अलावा निफ्टी 50 इंडेक्स अच्छी खासी मजबूती देखने को मिली है। निफ्टी 16200 के महत्वपूर्ण लेवल के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। बाजार बंद होने के समय निफ्टी 50 में करीब 100 अंकों तक की तेजी देखने को मिली है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।