पाकिस्तान के कारण हवाई सफर यात्रियों के लिए आई बड़ी खबर, ध्यान दें…

500

नई दिल्ली: अगर आप हवाई जहाज से सफर करने जा रहा हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। दरअसल जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को निरस्त किए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। इसलिए मोदी सरकार ने हवाई यात्रियों की सुरक्षा के लिए कुछ कड़े इंतजाम किए हैं।

जानकारी के मुताबिक, अब घरेलू उड़ानों के लिए यात्रियों को 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा। वहीं, अंतरराष्ट्रीय उड़ान लेने वालो अब 4 घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंच अनिवार्य कर दिया है। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा को लेकर ये कदम उठाया गया है। नया नियम 10 अगस्त से 30 अगस्त तक लागू रहेगा। आपको बता दें कि अभी तक सामान्य तौर पर घरेलू उड़ानों के लिए 2 घंटे और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से 3 घंटे पहले एयरपोर्ट जाना होता है।

इसके अलावा नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने हवाई अड्डों को यह भी निर्देश दिया है कि एयरपोर्ट पर ड्रोन, मॉडल और माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट पर निगरानी रखें। सभी एयरपोर्ट क्विक रिएक्शन टीम को तैनात रखें। मोदी सरकार ने आतंकी हमलों की आशंका को देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम और पुख्ता कर दिए है। देश के सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

जांच में बरती जाएगी सख्ती-
आदेश में कहा गया है कि एयरपोर्ट में आने वाली सभी गाड़ियों की जांच होगी। अगर कोई गाड़ी पार्किंग में भी खड़ी होती है तो उसकी भी जांच होगी। एयरपोर्ट टर्मिनल के बाहर हों या पिक-ड्रॉप सर्विस में लगी हों। इसी तरह सभी यात्रियों की एयरपोर्ट में घुसने से लेकर विमान में चढ़ने तक बेहद सख्त जांच होगी।

ये भी पढ़ें-
आज शाम देश को संबोधित करेंगे PM मोदी, हो सकते हैं बड़े ऐलान
टेरर फंडिंग केस में हाफिज़ सईद दोषी करार
Watch: धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर का ऐसा है हाल, देखें वीडियो

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं