जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक (rishi sunak) भारत आए हैं। इस दौरान उन्होंने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा कि जी-20 भारत के लिए एक बड़ी सफलता रही है। भारत इसकी मेजबानी के लिए सही समय पर सही देश है। मुझे लगता है कि हमारे पास कुछ दिनों तक विचार-विमर्श और निर्णय लेने का बहुत अच्छा मौका होगा।
ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने कहा कि पीएम मोदी और मैं दोनों हमारे दोनों देशों के बीच एक व्यापक और महत्वाकांक्षी व्यापार समझौते को संपन्न होते देखना चाहते हैं। व्यापार सौदों में हमेशा समय लगता है, उन्हें दोनों देशों के लिए काम करने की आवश्यकता होती है हालांकि हमने काफी प्रगति की है लेकिन अभी भी कड़ी मेहनत बाकी है।
G20 भारत की थीम ‘वसुधैव कुटुंबकम’ पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि मुझे लगता है कि यह एक बेहतरीन विषय है। जब आप ‘एक परिवार’ कहते हैं, तो मैं उस अविश्वसनीय जीवंत पुल का उदाहरण हूं जिसका वर्णन प्रधानमंत्री मोदी ने यूके और भारत के बीच किया है। यूके में मेरे जैसे लगभग 2 मिलियन भारतीय मूल के हैं। इसलिए, ब्रिटिश प्रधानमंत्री के रूप में उस देश में रहना मेरे लिए बहुत खास है जहां से मेरा परिवार है।
ये भी पढ़ें: यूरोप जाकर राहुल गांधी को पसंद आई मोदी सरकार, जानें क्या कुछ बोले विदेश जाकर..
#WATCH | G 20 in India | UK Prime Minister Rishi Sunak to ANI, “…When it comes to Ukraine and Russia – one thing I will be doing is highlighting the devastating impact that Russia’s illegal invasion is having on millions of people around the world, particularly on food prices.… pic.twitter.com/MqS4oi6YNF
— ANI (@ANI) September 8, 2023
रूस और यूक्रेन युद्ध पर क्या बोले सुनक
रूस और यूक्रेन पर भारत की स्थिति पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि यह मेरा काम नहीं है कि मैं भारत को बताऊं कि अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर क्या रुख अपनाना चाहिए, लेकिन मैं जानता हूं कि भारत अंतरराष्ट्रीय कानून के शासन, संयुक्त राष्ट्र चार्टर और क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान की सही परवाह करता है। मुझे लगता है कि ये ऐसी चीजें हैं जो सार्वभौमिक मूल्य हैं जिन्हें हम सभी साझा करते हैं। वे चीजें हैं जिन पर मैं विश्वास करता हूं, और मैं जानता हूं कि भारत भी उन चीजों में विश्वास करता है।
#WATCH | G 20 in India | On G20 India’s theme ‘Vasudhaiva Kutumbakam’, UK PM Rishi Sunak says, “I think it is a great theme. When you say ‘One Family’, I am an example of the incredible living bridge that PM Modi described between the UK and India – almost 2 million like me in… pic.twitter.com/ALtze1jpPt
— ANI (@ANI) September 8, 2023
खालिस्तान मुद्दे पर क्या बोले सुनक
खालिस्तान मुद्दे पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि ये वास्तव में एक महत्वपूर्ण प्रश्न है और मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि यूके में किसी भी प्रकार का उग्रवाद या हिंसा स्वीकार्य नहीं है। इसीलिए हम विशेष रूप से ‘PKE’ खालिस्तान समर्थक उग्रवाद से निपटने के लिए भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. यह सही नहीं है और मैं इसे यूके में बर्दाश्त नहीं करूंगा।
(चैनल को सब्सक्राइब करें)
मैं एक गौरवान्वित हिंदू हूं ऋषि सुनक
हिंदू धर्म से अपने जुड़ाव पर ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने कहा कि मैं एक गौरवान्वित हिंदू हूं और मेरा पालन-पोषण इसी तरह हुआ है। मैं ऐसा ही हूं। उम्मीद है कि मैं इस दौरान किसी मंदिर का दौरा कर सकूंगा। मैं अगले कुछ दिनों के लिए यहां हूं. अभी रक्षा बंधन था, इसलिए मेरी बहनों की राखियां मेरे पास हैं, और यात्रा के कारण मेरे पास जन्माष्टमी मनाने का समय नहीं था, लेकिन उम्मीद है कि अगर हम इस बार किसी मंदिर में जाएं तो मैं इसकी भरपाई कर सकता हूं. ये कुछ ऐसा है जो मेरे लिए महत्वपूर्ण है। मुझे लगता है कि आस्था एक ऐसी चीज है जो हर उस व्यक्ति की मदद करती है जो अपने जीवन में आस्था रखता है, खासकर जब आपके पास मेरी तरह तनावपूर्ण नौकरियां होती हैं।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।