राजस्थान लिंचिंग संरक्षण बिल पास, सोशल मीडिया वालों के लिए तय हुई सजा, जानें बिल में क्या है

वैवाहिक जोड़े पर प्राणघातक हमला करने वालों को 10 साल से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान। यदि हमला प्राणघातक नहीं है तब भी आरोपितों को 3 साल से 5 साल तक का कठोर कारावास।

0
560

जयपुर: आज का दिन काफी ऐतिहासिक साबित हुआ एकतरह मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को खत्म किया वहीं राजस्थान सरकार ने सोमवार को राजस्थान लिंचिंग संरक्षण विधेयक-2019 और प्रेमी जोड़ों की सुरक्षा के लिए लाया गया विधेयक पास हो गया।

प्रेमी जोड़ों की सुरक्षा के लिए लाए गए विधेयक को ‘राजस्थान सम्मान और परंपरा के नाम पर वैवाहिक संबंधो की स्वतंत्रता में हस्तक्षेप का प्रतिषेध विधेयक 2019’ का नाम दिया गया है। 30 जुलाई को इन दोनों विधेयकों को सदन में पेश किया गया था।

इन दोनों विधेयकों के कानून का रूप लेने के बाद राज्य सरकार जहां प्रेमी जोड़ों को सुरक्षा दे सकेगी। वहीं, लिंचिंग से जुड़े अपराधों की रोकथाम के लिए भी कारगर और सख्त कदम उठा सकेगी।

लिंचिंग मामले में होगी 3 साल की सजा

  1. नए विधेयक में धर्म, जाति, भाषा, राजनीतिक विचारधारा, समुदाय और जन्म स्थान के नाम पर भीड़ द्वारा की जाने वाली हिंसा को माॅब लिंचिंग माना है। इसमें दो या दो से ज्यादा व्यक्ति को मॉब की परिभाषा में शामिल किया गया है।
  2. लिंचिंग की घटना में पीड़ित की मृत्यु हो जाने पर दोषियों को आजीवन कठोर कारावास के साथ 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाने का प्रावधान है। वहीं, गंभीर रूप से घायल होने पर 10 साल तक का कठोर कारावास और 3 लाख रुपए तक का जुर्माना। मारपीट पर 7 साल के कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माने का प्रावधान।
  3. यदि कोई व्यक्ति समाज में घृणा बढ़ाने वाले संदेश इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से भी प्रसारित करता है तो ऐसे मामले में भी 5 साल तक का कारावास भुगतना पड़ेगा और एक लाख रुपए का जुर्माना भी देना होगा।
  4. इंस्पेक्टर रैंक का अफसर ही लिंचिंग से जुड़े मामलों की जांच करेगा। आईजी रैंक व जिलों में डीएसपी रैंक का अफसर मॉनिटरिंग करेगा।
  5. तुरंत सुनवाई के लिए हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की सलाह पर विशेष न्यायाधीश नियुक्त कर सकेंगे। सेशन स्तर के न्यायाधीश ही ऐसे मामलों की सुनवाई कर सकेंगे।
  6. बिल में प्रावधान किया है कि पीड़ित को राजस्थान विक्टिम कंपसेशन स्कीम के तहत सहायता दी जाएगी और दोषियों से जो जुर्माना वसूला जाएगा उसे पीड़ित को दिया जाएगा।

ऑनर किलिंग में 5 साल जेल की सजा

  1. जाति, समुदाय, परिवार के नाम पर वैवाहिक युगल में से किसी को भी जान से मारने पर आरोपियों को फांसी या आजीवन कारावास की सजा दी जा सकेगी। ऐसे मामले गैरजमानती होंगे। पांच लाख रुपए का जुर्माना भी लगेगा।
  2. वैवाहिक जोड़े पर प्राणघातक हमला करने वालों को 10 साल से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान। यदि हमला प्राणघातक नहीं है तब भी आरोपितों को 3 साल से 5 साल तक का कठोर कारावास।
  3. जो व्यक्ति षड्यंत्र में शामिल हाेगा, उसके लिए भी सजा के यही प्रावधान हाेंगे।
  4. शादी से राेके जाने पर पीड़ित युगल वे एसडीएम और डीएम के यहां अपील कर सकेंगे। इसमें एसडीएम और मजिस्ट्रेट संबंधित व्यक्तियों को पाबंद कर सकेंगे। जो भी मामले दर्ज होंगे उनका ट्रायल सेशन कोर्ट में होगा।

ये भी पढ़ें:
370 हटाने के फैसले पर गुलाम नबी आजाद के बिगड़े बोल कहा- भारत का सिर काट दिया
जम्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल राज्यसभा में पास, अब जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश होंगे
धारा 370 को हटाने के लिए दशकों से किया PM मोदी ने संघर्ष, ये तस्वीर है इसका सबूत
सावन के तीनों सोमवार पर हुए देश में ऐतिहासिक फैसले, लग रहा है… महादेव तांडव मुद्रा में हैं!


ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं