खेल डेस्क: पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाम उल हक (Imam-ul-Haq) अचानक सुर्खियों में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर इमाम की चैट की कुछ स्क्रीनशॉट भी वायरल किए जा रहे हैं और दावा किया जा रहा है कि इमाम उल हक एकसाथ 7-8 लड़कियों के साथ प्यार का नाटक कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर कई स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं, जिनमें इमाम की चैट और कई लोगों की आपसी बातचीत है। हालांकि इमाम की तरफ से इस मामले पर कोई बयान नहीं आया लेकिन अगर ये सच है तो इमाम मुसीबत में फंस सकते हैं।
वायरल चैट में इमाम उल हक (Imam-ul-Haq) जिन लड़कियों से बात कर रहे हैं, उनमें वो किसी से शादी से इनकार करते हुए नजर आ रहे हैं, किसी को मनाने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं, तो किसी चैट में इमाम लड़की के साथ संबंध तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इन चैट के लीक होने के बाद ट्विटर पर लोग एक्टिव हो गए हैं और रिएक्शन दे रहे हैं।
Since when dating or not marrying someone you promised became a part of #Metoo. I can’t see #Imamulhaq harassing or asking for pictures. Stop misusing this # to defame someone when its consensual. It’ll lose worth & actual victim won’t get help!🙏🏻
How this come under #metoo?😐😐 pic.twitter.com/JLtDU77rGJ— ڈاکٹر شفق ذوالفقار (@ShafaqZulfiqaar) July 24, 2019
So apparently Mr. @ImamUlHaq12 was dating 7 to 8 (that we know of) women and kept using them and manipulating them. He kept telling them the whole time how he’s single. Some of the screenshots attached from girl 1: pic.twitter.com/UzIl98ryAw
— Aman (@LalaLoyalist) July 24, 2019
आपको बता दें, इमाम उल हक(Imam-ul-Haq) ने पाकिस्तान के लिए 10 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान इमाम ने 19 पारियों में 47.5 के स्ट्राइक रेट से 483 रन बनाए हैं। टेस्ट मैचों में इमाम के नाम 3 अर्धशतक शामिल हैं और इमाम का सर्वश्रेष्ठ 76 है।वहीं इमाम ने 36 वनडे मैच खेलते हुए 1692 रन बनाए हैं। इस दौरान इमाम ने 6 अर्धशतक और 7 शतक लगाए हैं ।और वनडे में इमाम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 151 रन है. इसके अलावा इमाम ने 1 टी-20 भी खेला है।
It was her choice to go meet him in his bedrooms!
Girl did you took permission from social media to be physical with lier ???
This ain’t no Harrasment 😡
Idk y they always endsup on social media and trying to be victim for something they did on their own. #Imamulhaq #MeToo pic.twitter.com/7RoEqIh0Ht— murtazza_ali (@murtazza_ali) July 24, 2019
इमाम उल हक रह चुके हैं विवादों में-
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इमाम उल हक भाई-भतीजा विवाद के कारण सुर्खियों में आए थे। दरअसल इमाम उल हक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ओपनर और पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के भतीजे हैं। इंजमाम उल हक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर रह चुके हैं। उस दौरान इमाम विवादों में छाए थे।
ये भी पढ़ें:
ये कोई प्रर्दशनकारियों की भीड़ नहीं, शहीद जवान आरिफ पठान की अंतिम विदाई है, देखें Video
BiggBoss 13: सलमान खान के शो में ये सेलेब्स फैलाएंगे पूरे 3 महीने तक रायता
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं