महुआ मोइत्रा के ‘मां काली’ पर दिए बयान भड़की TMC, जानें कौन सा एक्शन लेगी ममता बनर्जी

पार्टी की तरफ से ऐसी प्रतिक्रिया आने के बाद महुआ मोइत्रा को अपने बयान पर सफाई देनी पड़ी। उन्होंने ट्वीट कर कहा,‘सभी संघियों के लिए- झूठ बोलकर आप बेहतर हिंदू नहीं बनने वाले। मैंने किसी पोस्टर या फिल्म या स्मोकिंग शब्द का समर्थन नहीं किया।

0
376

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) हिंदू देवी काली पर दिए अपने बयान के बाद तीखी आलोचना की शिकार हो रही हैं। ये ही नहीं उनकी पार्टी खुद उनके विरोध में उतर आई है। दरअसल, ये पूरा मामला, हाल ही में सोशल मीडिया पर रिलीज हुए एक पोस्टर से चालू हुआ।

जहां Kaali नाम की एक डॉक्यूमेंट्री का पोस्टर जारी किया गया था। इस पोस्टर में हिंदू देवी काली सिगरेट पीती दिख रही थी। ये देखने के बाद डॉक्यूमेंट्री बनाने वालीं लीना मणिमेकलाई को गिरफ्तार करने की मांग होने लगी। ऐसा करने वाले लोगों ने कहा कि ये पोस्टर हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत कर रहा है।

इसी पर इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट में बोलते हुए TMC सांसद महुआ मोइत्रा कहा, मेरे लिए काली मांस खाने वाली, शराब स्वीकार करने वाली देवी हैं। आपको अपनी देवी की कल्पना करने की आजादी है। कुछ जगहों पर देवी-देवताओं को शराब चढ़ाई जाती हैं और कुछ जगहों पर इसका विरोध किया जाता है।

अपनी ही पार्टी को किया अनफॉलो-
इस बयान के बाद सांसद की खूब आलोचना की जा रही है। महुआ के बयान पर TMC ने ट्वीट कर कहा- इस बयान का पार्टी समर्थन नहीं करती है। ये उनके निजी विचार हैं। पार्टी इस तरह के बयान की कड़ी निंदा करती है। टीएमसी के इस बयान के बाद, खबर है कि महुआ मोइत्रा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीएमसी को अनफॉलो कर दिया है।

ये भी पढ़ें: सिगरेट पीती हुई ‘काली मां’ को देख भड़के लोग, जानें क्या है पूरा विवाद

लीना ने कहा- मैं डरती नहीं हूं
पोस्टर रिलीज होने के बाद बढ़ता विवाद देख लीना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा- मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है। मैं हमेशा उन लोगों के साथ आवाज उठाऊंगी, जो निडर होकर बोलते हैं। अगर इसकी कीमत मेरी जिंदगी है, तो मैं वह भी दे दूंगी। उन्होंने तमिल में ट्ववीट करते हुए ये भी लिखा कि, जो लोग मेरा विरोध कर रहे हैं जब वे ये फिल्म देखेंगे तो मुझे आई लव यू लीना भी कहेंगे।

ये भी पढ़ें: मुस्लिम समुदाय के सूफी ख्वाजा सैयद जरीब चिश्ती की गोली मारकर हत्या

बढ़ते विवाद के बीच महुआ मोइत्रा ने दी सफाई-
पार्टी की तरफ से ऐसी प्रतिक्रिया आने के बाद महुआ मोइत्रा को अपने बयान पर सफाई देनी पड़ी। उन्होंने ट्वीट कर कहा,‘सभी संघियों के लिए- झूठ बोलकर आप बेहतर हिंदू नहीं बनने वाले। मैंने किसी पोस्टर या फिल्म या स्मोकिंग शब्द का समर्थन नहीं किया। मेरी सलाह है कि आप तारापीठ में मेरी मां काली के यहां जाएं और देखें कि वहां भोग के रूप में खाना और शराब दी जाती है। जय मां तारा।’

उधर, बंगाल में बीजेपी के नेता सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि TMC हमेशा ही हिंदू धर्म का अपमान करती है। उन्होंने कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि बंगाल की सीएम और TMC प्रमुख ममता बनर्जी, मोइत्रा के खिलाफ उसी तरह ऐक्शन लेंगी जैसे बीजेपी ने पैगंबर टिप्पणी मामले में अपनी पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ लिया था।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।