लायंस क्लब हनुमानगढ़ प्रांत में हुआ सम्मानित

0
194

हनुमानगढ़। विश्व की सबसे बड़ी समाज सेवी संस्था लायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्टिक 3233 ई 1 के लायंस क्लब हनुमानगढ़ को प्रांतीय पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम मिसाल में सम्मान मिला। यह सम्मान क्लब की सत्र 2022-23 की शानदार सेवा कार्यों और गतिविधियों को मद्देनजर रखते हुए दिया गया। प्रांतपाल लायन सुनील गोयल ने लायंस क्लब हनुमानगढ़ की पूरी टीम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि सेवा कार्य करते हुए लायंस क्लब हनुमानगढ़ ने मिसाल कायम की है। क्लब की टीम की तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह क्लब सदस्य साल भर विभिन्न तरह के सेवा कार्य करते रहे जिसमे मेडिकल कैंप, फूड फॉर हंगर, पर्यावरण संरक्षण, यातायात सुरक्षा, रक्तदान शिविर के साथ प्रांत द्वारा दिए गए सभी तरह के सेवा कार्य किए इसके लिए क्लब के सभी सदस्य,जोन चेयरमैन, रीजन चेयरमैन सभी बधाई के पात्र हैं और आने वाले सत्र के लिए भी शुभकामनाएं। प्रांतीय पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सुनील गोयल, कैबिनेट सेक्रेटरी लायन रांका पाठक के साथ पूर्व प्रांतपाल मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।