देश का बदनाम टोल प्लाजा फिर आया सुर्खियों में, Viral हुआ घटना का वीडियो

0
660

नई दिल्ली: दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस वे स्थित खेड़कीदौला टोल प्लाजा का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में महिलाकर्मी कार सवार युवक से टोल मांगती है और युवक भड़कर महिला पर को थप्पड़ मारता है। ये पूरी घटना वहां के सीसीटीवी में कैद हो चुकी थी।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, दिल्‍ली से जयपुर को जाने वाली लेन 11 पर कार सवार से महिला कर्मी ने जैसे ही टोल मांगा वह इस बात से नाराज होकर कहासुनी पर उतर आया। इसके बाद युवक ने टोल प्‍लाजा महिला कर्मी से मारपीट की। इस बीच वहां तैनात कुछ अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव का प्रयास किया, लेकिन वाहन चालक नहीं रूका महिला को कैबिन से बाहर जाकर युवक से भिड़ते हुए सीसीटीवी कैमरे में देखा जा सकता है। फिलहाल दो आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।


गुरुग्राम का खेड़कीदौला टोल प्लाजा आए दिन चर्चा में बना रहता है। इससे पहले 21 जून 2019 को महिला टोल कर्मी के मुंह पर कार चालक ने घूंसा मारा था। 27 जून को भी टोल पर हंगामा हुआ था। एक कार चालक व उसके साथी गुंडई पर उतर आए। उन्होंने जबरन बूम बैरियर उठा दिया। इस पर टोल प्लाजा का संचालन कर रही कंपनी के प्रवक्ता व गार्ड ने कार के आगे आकर विरोध जताया। इस बाद से वह युवक भड़क गया और दोनों कर्मचारियों को कार के बोनट पर करीब 100 मीटर तक घसीटता ले गया।

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं