ISRO ने 9 Satellite ले जाने वाले PSLV-C54 को अतंरिक्ष में सफलतापूर्वक किया लॉन्च

0
453

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान यानी ISRO ने ओशनसैट-3 सैटेलाइट को लॉन्च किया गया है PSLV-C54 रॉकेट से इसे लॉन्च किया गया। इस लॉन्च के बाद इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने बताया कि पीएसएलवी-सी54 ने ओशनसैट-3 सैटेलाइट को सफलतापूर्वक उसकी तय की गई कक्षा में स्थापित किया है।

इसे सैटेलाइट्स के मामले में इसरो की एक और बड़ी कामयाबी की तौर पर देखा जा रहा है। इससे पहले भी इसरो ने ऐसे कई बड़े और अहम सैटेलाइट्स को अंतरिक्ष में भेजा है। आइए जानते हैं ओशनसैट-3 सैटेलाइट की लॉन्चिंग की 6 बड़ी बातें…

ये भी पढ़ें: श्रद्धा मर्डर केस में सबसे बड़ा खुलासा, जानें जंगल से मिले सबूतों पर क्या बोली फॉरेंसिक टीम

    1. इसरो के अध्यक्ष सोमनाथ ने बताया कि पीएसएलवी-सी54 की लॉन्चिंग के 17 मिनट बाद कक्षा में पहुंचने पर ओशनसैट सफलतापूर्वक रॉकेट से अलग हो गया और उसे कक्षा में स्थापित कर दिया गया।
    2. ओशनसैट-3  सैटेलाइट को ओशनसैट-2 के खराब होने के बाद लॉन्च किया गया। जिसे साल 2009 में लॉन्च किया गया था। यानी ये नई सैटैलाइट अब पुरानी की जगह लेगी और तमाम तरह की जानकारियां जमीन तक पहुंचाने का काम करेगी।
    3. ओशनसैट-3  सैटेलाइट की बात करें तो इसका काम समुद्री सतह के तापमान और इसे लेकर तमाम तरह की जानकारियों को इकट्ठा करना है। इससे प्रदूषण और हानिकारक तत्वों की जांच हो पाएगी। इस सैटेलाइट का वजन करीब 1 हजार किलो है।
    4. ओशनसैट-3 के साथ 8 नैनो सैटेलाइट्स को भी लॉन्च किया गया, जिसमें भूटान के लिए एक खास रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट भी शामिल है। इसका नाम भूटानसैट दिया गया है, यानी ये भारत और भूटान का सैटेलाइट है।
    5. भूटान की इस नैनो सैटेलाइट में रिमोट सेंसिंग कैमरे लगे हैं, इसे लेकर भारत ने भूटान को टेक्नोलॉजी शेयर की थी। इस नैनो सैटेलाइट का काम कई तरह की जमीनी जानकारी देना है। रेलवे ट्रैक, पुल और अन्य जरूरी निर्माणों को लेकर इसकी मदद ली जाएगी।
    6. 44.4 मीटर लंबे PSLV-C54 रॉकेट में प्राइवेट कंपनी का सैटेलाइट भी लॉन्च किया गया है। इसमें बेंगलुरु बेस्ड कंपनी पिक्सल का आनंद सैटेलाइट लॉन्च किया गया है। इसके अलावा बाकी के नैनो सैटेलाइट भी अलग-अलग स्पेस कंपनियों ने तैयार किए हैं।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।