सनातन धर्म को खत्म करना चाहता है I.N.D.I.A, विपक्ष का हिडन एजेंडा- PM मोदी

सनातन को मिटाकर ये देश को फिर 1000 साल की गुलामी में धकेलना चाहते हैं, लेकिन हमें मिलकर ऐसी ताकतों को रोकना है। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A सनातन धर्म को खंड-खंड करना चाहता है।

0
318

प्रधानमंत्री मोदी ने सनातन धर्म (sanatan dharma) विवाद को लेकर विपक्षी गठबंधन  I.N.D.I.A पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A सनातन धर्म को खंड-खंड करना चाहता है। पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन पर भारत की संस्कृति पर हमला करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इनकी नीति है भारतीयों की आस्था पर हमला करो। ये घमंडिया गठबंधन की नीयत है कि भारत को जिन विचारों, संस्कारों, परंपराओं ने हजारों सालों से जोड़ा है, उसे तबाह कर दो।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘जिस सनातन से प्रेरित होकर देवी अहिल्या बाई होलकर ने देश के कोने कोने में सामाजिक कार्य किए, नारी उत्थान के कार्य किए, ये घमंडिया गठबंधन उस सनातन को, संस्कारों को समाप्त करने का संकल्प लेकर आए हैं।

ये सनातन की ताकत थी कि झांसी की रानी अंग्रेजों को यह कहकर ललकार पाई कि मैं अपनी झांसी नहीं दूंगी।’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘जिस सनातन को गांधी जी ने जीवन पर्यंत माना. I.N.D.I.A गठबंधन के घमंडिया लोग उस सनातन परंपरा को समाप्त करना चाहते हैं, जिस सनातन से प्रेरित होकर स्वामी विवेकानंद ने समाज की विभिन्न बुराइयों के प्रति लोगों को जागरुक किया।’

ये भी पढ़ें: WhatsApp पर आया कमाल का फीचर, जानें क्या है और कैसे करेगा काम?

पीएम मोदी ने आगे कहा कि जिस सनातन से प्रेरित होकर लोकमान्य तिलक ने भारत की स्वतंत्रता का बीड़ा उठाया, गणेश पूजन को इससे जोड़ा। आज उसी सनातन को I.N.D.I.A गठबंधन तहस नहस करना चाहता है। ये सनातन की ताकत थी कि फांसी पाने वाले वीर कहते थे कि अगला जन्म भारत माता की गोद में देना। सनातन संस्कृति संत रविदास की पहचान है। जो मां सबरी की पहचान है।

ये भी पढ़ें: लीबिया में तूफान-बाढ़ से 5 हजार लोगों की मौत, 15 हजार लापता, शहर में चारों तरफ लाशें, VIDEO

ये लोग मिलकर अब उस सनातन को खंड खंड करना चाहते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि देश के कोने कोने में हर सनातनी को इस देश को प्यार करने वाले को, इस देश के कोटि कोटि जनों को प्यार करने वालों को, हर किसी को सतर्क रहने की जरूरत है। सनातन को मिटाकर ये देश को फिर 1000 साल की गुलामी में धकेलना चाहते हैं, लेकिन हमें मिलकर ऐसी ताकतों को रोकना है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।