अब हेल्पलाइन’ नंबर के साथ जारी होंगे तंबाकू उत्पाद- स्वास्थ्य मंत्रालय

0
1823

जयपुर: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने तंबाकू उत्पादों पर स्वास्थ्य चेतावनियों के नये प्रारूप को अधिसूचित कर दिया है। अब तंबाकू उत्पादों के पैकेटों के 85 फीसदी तक के हिस्से पर पहले के मुकाबले बड़े चित्र और लिखित संदेश होंगे तथा साथ ही उन पर इनकी लत छोड़ने में मदद के लिए एक राष्ट्रीय टोल फ्री नंबर भी मुद्रित होगा।

मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी एक बयान के अनुसार, नयी चेतावनियां एक सितंबर से प्रभावी होंगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद नियम, 2008 में संशोधन करके नयी चेतावनियों को अधिसूचित किया है। तंबाकू उत्पादों पर छपने वाले लिखित संदेश में लिखा होगा, ‘‘तंबाकू सेवन से दर्दनाक मौत होती है।’’

तंबाकू सेवन की लत छोड़ने के लिए इन पर टोल फ्री नंबर: 1800-11-2356 भी मुद्रित होगा। बयान में कहा गया है कि इससे तंबाकू उपभोक्ताओं के बीच जागरूकता पैदा करने और उन्हें काउंसिलिंग सेवाएं देने में मदद मिलेगी। सरकार ने वैश्विक वयस्क तंबाकू सर्वेक्षण की 2017 की रिपोर्ट के नतीजों पर गौर करते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किया।

रिपोर्ट में सुझाव दिया गया है कि सिगरेट का सेवन करने वाले 62 फीसदी, बीडी पीने वाले 54 फीसदी और बिना धुएं वाले तंबाकू उत्पादों का सेवन करने वाले 46 फीसदी लोगों ने इन उत्पादों पर सचित्र चेतावनियों के चलते इनकी लत छोड़ने के बारे में सोचा था।

ये भी पढ़ें:
ऑटो के बाद टेक्सटाइल सेक्टर में मंदी की मार, 50 लाख नौकरियां गईं
क्या आज रात होगी चिंदबरम की गिरफ्तारी, दीवार फांद कर घर के अंदर पहुंची CBI
1 सितंबर से लागू होगा नया मोटर व्हीकल एक्ट, देखें नए जुर्माने की पूरी लिस्ट
1 दिसंबर से हाईवे पर वाहन चलाना हो जाएगा दोगुना महंगा, अगर नहीं किया ये काम

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं