1 दिसंबर से हाईवे पर वाहन चलाना हो जाएगा दोगुना महंगा, अगर नहीं किया ये काम

0
809

नई दिल्ली: परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Transport and Highways) ने 1 दिसंबर 2019 से देश के सभी टोल प्लाजा पर फास्टैग (FASTag) इस्तेमाल करना अनिवार्य कर दिया है। जिन लोगों के वाहन में यह फास्टैग नहीं लगा होगा उनको टोल प्लाजा पर दोगुना पैसा देना होगा। यह फैसला देश के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर बने टोल प्लाजा पर लागू होगा।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने सभी राज्यों को लिखा है कि वो रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस में जगह मुहैया कराए जिससे कि फास्टैग (FASTag) की बिक्री के लिए प्वाइंट बनाया जा सके। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले दिनों कहा था कि आगामी 4 माह में राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वाले सभी वाहनों को फास्ट टैग वाला बनाया जाएगा।

क्या है फास्टैग?
FASTag एक वाहन की विंडस्क्रीन से जुड़ा हुआ एक उपकरण है। यह रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) तकनीक पर आधारित है। इससे गाड़ी यदि चल भी रही है तो टोल बूथ से गुजरने पर अपने आप ही रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। टोल का किराया सीधे बैंक खाते से काट लिया जाता है जो कि FASTag से जुड़ा हुआ है।

कैसे मिलेगा फास्टैग से फायदा-
इसके चलते ड्राइवर को टोल प्लाजा पर रुकना नहीं पडेगा। FASTag वाली गाड़ी जब टोल से गुजरेगी तो पैसे अपने आप कट जाएंगे। इसके जरिए नगद में लेन-देन बंद हो जाएगा। FASTag से डिजिटल भुगतान होता है। जो सीधे आपके बैंक खाते से काट लिया जाएगा। इससे टोल प्लाजा पर लगने वाला जाम भी कम होगा।

ये भी पढ़ें:
चिदंबरम मामले में बोले राहुल-सत्ता का गलत इस्तेमाल कर रही मोदी सरकार

सावधान: पीएम मोदी के नाम से वायरल ‘जरूरी जानकारी’ वाला ये पत्र नकली है
जल्द गिरफ्तार हो सकते हैं पूर्व वित्तमंत्री चिदंबरम, जानिए क्या है INX केस?

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं