52 साल के रिक्शेवाले ने 3000 लड़कियों के साथ किया ये घिनौना काम, बताई इसके पीछे की वजह

0
1447

ट्रेंडिंग खबर: उत्तरप्रदेश के बरेली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां 52 साल के एक रिक्शेवाले ने फेसबुक पर आईपीएस नुरूल हसन की फोटो लगाकर लगभग 3 हजार लड़कियों को अपने चंगुल में फंसा लिया। पुलिस की गिरफ्त में आए रिक्शाचालक जावेद ने बताया कि फेसबुक पर दोस्ती के बाद उसे मुंबई से लेकर बरेली तक की दर्जन भर लड़कियों ने शादी के प्रस्ताव भेजे और इस दौरान वो उनसे अश्लील बातें भी करने लगा।

जावेद ने बताया- ‘मेरा फेसबुक अकाउंट है, जिसमें करीब 500 दोस्त थे। मैंने जैसे ही प्रोफाइल फोटो पर आईपीएस नुरूल हसन की फोटो लगाई तो खूब फ्रेंड रिक्वेस्ट आईं। कुछ ही दिन में मेरे अकाउंट में 5 हजार दोस्त हो गए, जिसमें करीब 3 हजार दोस्त लड़कियां थीं।’ देश के हर कोने से उसे शादी के प्रस्ताव आने लगे। लड़कियों को लगता था कि वो आईपीएस नुरूल हसन से बात कर रही हैं।

पुलिस के हत्थे चढ़े जावेद के मोबाइल फोन को जब खंगाला गया तो उसके वर्तमान में 16 लड़कियों के साथ चैटिंग की बात सामने आई जिसमें कई लड़कियों से वो अश्लील बातें कर रहा था न्यूड तस्वीरें भी मंगवाई थी। हालांकि उसकी सच्चाई जानने के लिए जब कोई युवती उसे वीडियो कॉल करती थी तो वो उसे रिसीव नहीं करता था।

लड़कियों के लिए सीखी इंग्लिश-
52 वर्षीय जावेद हाई स्कूल फेल है, लेकिन उसे थोड़ी बहुत अंग्रेजी आती थी। बाकि गूगल से थोड़ी बहुत सीखकर काम चला लेता था। आपको बता दें, जावेद के परिवार में उसकी पत्नी और एक जवान बेटा भी है। पत्नी भी पति की हरकतों से काफी परेशान थी। इसी हरकतों के चलते पत्नी जावेद के कई फोन तोड़ चुकी है लेकिन जावेद तब भी चैट पर लड़कियों से बातें करता रहा।

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं