बीच से गायब हुई पत्नी ने पति को दिया ऐसा सरप्राइज की जिंदगीभर नहीं भूल पाएगा, पढ़िए पूरा मामला

महिला आरके बीच से अपने प्रेमी के साथ फरार हुई और ट्रेन में बैठकर नेल्लोर के कवली पहुंची। भागने से पहले उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिए थे और वह अपना फोन लेकर नहीं आई थी। नेल्लोर पहुंचने के बाद उसने नई सिम खरीदकर अपने माता-पिता को मैसेज भेजा कि वह सुरक्षित है

0
394

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम (Visakhapatnam beach) से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर काफी तेज है। दरअसल, एक कपल अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मनाने सोमवार को विशाखापट्टनम के आरके बीच पर गया था। इस दौरान पत्नी गायब हो गई। पति को लगा वह समुद्र में डूब गई है। वह उसके शव की तलाश के लिए करता रहा। बाद में पता चला कि वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला आरके बीच से अपने प्रेमी के साथ फरार हुई और ट्रेन में बैठकर नेल्लोर के कवली पहुंची। भागने से पहले उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिए थे और वह अपना फोन लेकर नहीं आई थी। नेल्लोर पहुंचने के बाद उसने नई सिम खरीदकर अपने माता-पिता को मैसेज भेजा कि वह सुरक्षित है और अपने प्रेमी रवि के साथ है।

ये भी पढ़ें: दुनिया की पहली वर्टिकल सिटी बनाने जा रहा है सऊदी अरब, फिलहाल तस्वीरें ही उड़ा देगी आपके होश

उसने वॉट्सऐप वॉइस मैसेज भेजकर अपने माता-पिता को कहा कि उसने रवि से शादी कर ली है, इसलिए उसे ढूंढने की कोशिश न करें। उसे ढूंढने में परेशानी उठाने के लिए उसने सरकारी अधिकारियों से माफी भी मांगी। उसने अपने पेरेंट्स से कहा कि अगर उन्होंने उसकी लोकेशन का पता लगाने की कोशिश की तो वह जान दे देगी।

पति ने पत्नी को ढूढ़ने के लिए खर्च किए एक करोड़ रुपये
पत्नी के गायब होने के बाद पति ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बीच और पास के इलाकों में 2 दिन तक महिला के शव की तलाश की। इसके लिए नेवी के हेलिकॉप्टर की भी मदद ली गई। साथ ही मरीन पुलिस, गोताखोरों, मछुआरों ने खोजबीन की। सर्च ऑपरेशन में प्रशासन के करीब एक करोड़ रुपए खर्च हुए।

ये भी पढ़ें: क्या भारत में मंकीपॉक्स समलैंगिक शारीरिक सबंधों से फैल रहा है? जानें ऐसे ही कई VIRAL सवालों का सच

क्या है पूरा मामला-
21 साल की साईंप्रिया विशाखापट्टनम की रहने वाली है। उसने दो साल पहले श्रीकाकुलम निवासी श्रीनिवास राव से शादी की थी। पति-पत्नी अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मनाने के लिए सोमवार को पहले सिंहचलम मंदिर गए और फिर समुद्र तट पर घूमने चले गए। सोमवार की रात, कपल बीच पर सैर कर रहा था। इस दौरान पति को एक फोन आया और वह अपनी पत्नी को छोड़ कर दूसरी तरफ चला गया। कुछ मिनटों के बाद वह वापस आया तो पत्नी नहीं मिली। उसे लगा कि पत्नी समुद्र में बह गई, उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं