राजस्थान: 12 साल के लड़के ने चूड़ी-मंगलसूत्र पहनकर लगाई फांसी, परिवार ने बताई डरा देने वाली वजह

0
2121

राजस्थान के कोटा में 12 साल बच्चे ने ऑनलाइन गेम खेलते हुए खुद को फांसी लगानी घटना सामने आयी है। चौंकाने वाली बात ये है कि मृतक लड़के के हाथ में चूड़ियां और गले में एक मंगलसूत्र था। मृतक के घरवालों का कहना है कि इन दिनों वह मोबाइल पर ब्लू व्हेल जैसा कोई गेम खेलता रहता था। उसी के चलते उसने अपनी जान दे दी।

मृतक बच्चे की पहचान कुशाल के रूप में हुई है। वह विज्ञान नगर निवासी फतेहचंद का पुत्र था। इन दिनों उसके स्कूल की छुट्टियां हैं। परिवार वालों का कहना है कि कुछ दिनों से वह मोबाइल पर कोई ऑनलाइन गेम खेल रहा था। उसी के चलते उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

घरवालों के मुताबिक सोमवार की रात वह खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया था। मंगलवार की सुबह जब वह कमरे निकल कर नहीं आया तो परिजनों ने उसके कमरे में जाकर देखा। कुशाल वहां नहीं था। उसके कमरे का बाथरूम बंद था। परिजनों दरवाजा नॉक किया लेकिन अंदर से कोई आवाज या प्रतिक्रिया नहीं हुई। इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया तो कुशाल फांसी से लटा हुआ था। परिजन फौरन उसे अस्पताल लेकर भागे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उधर, पुलिस का कहना है कि मृतक बच्चा ऑनलाइन गेम खेलता था, लेकिन वह कौन सा खेल रहा था। यह अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। तभी खुलासा होगा कि उसने गेम की वजह से आत्महत्या की या कोई और वजह थी।

ये भी पढ़ें:
किसान, आतंकवाद और प्रदूषण, यहां पढ़िए राष्ट्रपति के अभिभाषण की मुख्य बातें
इंटरव्यू/ देश में जो लोग योग को अपना रहे हैं, वे खुद को दवामुक्त कर रहे हैं: डॉ. नागेन्द्र
बिना स्क्रीनशॉट लिए इस तरह WhatsApp पर करें मैसेज Save
नहीं रुक रहा मौतों का सिलसिला, जानिए ‘चमकी’ के फैलने की असली वजह क्या है?

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं