देश में COVID-19 के एक्टिव केस एक लाख के पार, WHO ने जारी की चेतावनी

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चेतावनी दी है कि महामारी का खतरा कम है, लेकिन महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। WHO के मुताबिक दुनिया के 110 देशों में कोरोना केस बढ़ रहे हैं।

0
355

नई दिल्ली: भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना (COVID-19 UPDATES) के नए मामलों ने फिर से एकबार चिंता बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटे में देश में 18,578 नए केस आए, जो इस साल 19 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा दर्ज किए गए हैं। 19 फरवरी को 19,968 नए संक्रमित मिले थे। वहीं, बुधवार को 13,736 लोगों ने कोरोना को मात दी, जबकि 35 मरीजों की मौत हो गई। मंगलवार के मुकाबले बुधवार को नए केस 28% बढ़ गए।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चेतावनी दी है कि महामारी का खतरा कम है, लेकिन महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। WHO के मुताबिक दुनिया के 110 देशों में कोरोना केस बढ़ रहे हैं। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने कहा कि “ये महामारी बदल रही है लेकिन खत्म नहीं हुई है।

COVID19 वायरस को ट्रैक करने की हमारी क्षमता खतरे में है, क्योंकि रिपोर्टिंग और जीनोमिक अनुक्रम घट रहे हैं। जिसका अर्थ है कि ओमाइक्रोन को ट्रैक करना और भविष्य के उभरते वेरिएंट का विश्लेषण करना कठिन होता जा रहा है।

6 राज्यों में 1,000 से ज्यादा नए केस
नए केस के मामले में केरल और महाराष्ट्र सबसे आगे हैं। इसके बाद पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु और दिल्ली हैं। इन राज्यों में बुधवार को 1 हजार से ज्यादा नए केस आए। अकेले कर्नाटक में एक दिन में नए केस में 101% की बढ़ोतरी हुई। नए केस आने के बाद देश में पॉजिटिविटी रेट 98.56% पर पहुंच गया।  पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 3,957 नए केस आए, 3,696 मरीज ठीक हुए, जबकि 7 संक्रमितों की मौत हो गई। मंगलवार के मुकाबले बुधवार को राज्य में नए केस 14% बढ़े। मंगलवार को यहां 3,482 नए केस मिले थे।

भारत में अबतक का कोरोना अपडेट्स-
कोरोना वायरस से देश में अब तक कुल 525,116 मौतें हो चुकी हैं। वहीं  42,822,493 लोग इस वायरस से सही हुए हैं. पिछले 24 घंटे में सही होने वाला का आंकड़ा 13, 827 रहा है।  सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 14,17,217 कोरोना वैक्सीन दी गई है। अब देश में 1,97,61,91,554 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप  हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।