नोएडा के बाद आगरा में भी कोरोना वायरस का हड़कंप, 13 लोगों में मिले लक्षण

0
1010

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस को लेकर हड़कंप मच गया है। नोएडा, दिल्ली, राजस्थान के बाद अब आगरा में कोरोना वायरस के 6 संदिग्ध मिले हैं। बताया जा रहा है यह वही लोग हैं, जो इटली से आए शख्स के संपर्क में आए थे। यह शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित है। फिलहाल, इन सभी 13 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है और इनके सैंपल को पुणे के मेडिकल लैब में भेज दिया है।

सरकार ने बताया कि आगरा में 13 लोगों ऐसे मिले हैं, जिनमें कोरोना वायरस (COVID-19) के लक्षण मिले हैं। इन 13 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। साथ ही इनके सैंपल को पुणे के नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ विरोलॉजी (NIV) में भेज दिया गया है।

खबर ये भी है कि इन 13 लोगों के संपर्क में आए लोगों की जांच भी शुरू हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के आला-अफसर तुरंत हरकत में आ गए हैं। कोरोना वायरस के 6 संदिग्ध व्यक्तियों के संपर्क में आए व्यक्तियों की तलाश एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (IDSP) नेटवर्क के माध्यम से की जा रही है।


26 कंपनियों को किया बैन
भारत ने 26 तरह के फार्मा फॉर्मूला और दवाओं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इन दवाओं के निर्यात पर रोक लगाने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ फार्मास्यूटिकल की ओर से गठित कमेटी ने सिफारिश की थी। इन दवाइयों का कच्चा माल चीन से आता है।

कई देशों के वीजा रद्द-
भारत ने सोमवार को ईरानी नागरिकों को जारी किए गए वीजा या ई-वीजा को रद्द करने का फैसला किया था। स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा था कि जैसे-जैसे स्थिति बदल रही है, हम अन्य देशों पर भी यात्रा प्रतिबंध लगाने पर विचार कर सकते हैं। मौजूदा यात्रा एडवाइजरी के अंतर्गत चीन और ईरान के ई-वीजा समेत सभी तरह के वीजा को निलंबित किया जा चुका है।

यह बरतें सावधानी

– भीड़ वाले स्थानों से जाने से बचें।
– नियमित हाथ धोएं।
– संभावित मरीज के संपर्क से बचें।
– चिकित्सक की सलाह से ही दवा लें।
– छींकते या खांसते वक्त मुंह पर रुमाल रखें।
– जुकाम-खांसी, बुखार और सांस लेने में परेशानी होने पर चिकित्सक को दिखाएं।

– पर्यटनों स्थलों पर सावधान रहें।
– ज्यादा से ज्यादा मास्क का इस्तेमाल करें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।