कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को पहला पदक वेटलिफ्टर संकेत सरगर ने दिलाया

0
505

नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022 Updates) में भारत के मेडल का खाता खुल गया है। वेटलिफ्टर संकेत सरगर ने शनिवार को मेंस 55 KG वेट कैटेगरी में देश को सिल्वर मेडल दिलाया है। मलेशिया के मोहम्मद अनीद ने गोल्ड जीता। रजत पदक जीतने के बाद संकेत सरगर ने कहा, ”हम आजादी का अमृतमहोत्सव मना रहे हैं। यह पदक आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित करता हूं।”

बता दें, मलयेशिया के बिब अनीक ने स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने कुल 249 किग्रा भार उठाया। अनीक का स्कोर स्नैच में 107 और क्लीन एंड जर्क में 142 किग्रा रहा। संकेत सिर्फ एक किलो के अंतर से स्वर्ण नहीं जीत सके। उनके चोटिल होने का फायदा अनीक को मिला। इस समय वेटलिफ्टिंग में मेंस 61 KG कैटेगरी में गुरुराजा पुजारा भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उनसे भी मेडल की उम्मीद है। गुरुराजा ने स्नैच के पहले प्रयास में 115 KG का वेट उठाया है।
संकेत का प्रदर्शन
स्नैच राउंड: संकेत ने स्नैच राउंड में अपने पहले ही प्रयास में 107 किलोग्राम वजन उठाया। इसके बाद दूसरे प्रयास में 111 किग्रा भार और फिर तीसरे प्रयास में 113 किग्रा भार उठा लिया। 113 को उनकाये भी पढ़ें: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022: जानिए आज किस खेल पर लगे हैं कितने मेडल दांव पर

क्लीन एंड जर्क राउंड: पहले राउंड में उन्होंने 135 किग्रा उठाया। दूसरे प्रयास और तीसरे प्रयास में वह नाकाम रहे। दूसरे राउंड में ही उनका हाथ मुड़ गया था। इसके बावजूद वह तीसरे राउंड में देश के लिए उतरे, लेकिन वह स्वर्ण नहीं जीत सके।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं