कॉमनवेल्थ गेम्स में 24 साल बाद क्रिकेट की एंट्री, जानिए यहां भारत से जुड़े खेलों का पूरा अपडेट

कॉमनवेल्थ गेमों में 24 साल के बड़े अंतराल के बाद क्रिकेट की एंट्री भी हो रही है। पहली बार महिलाओं की क्रिकेट टीम खेलती नजर आएगी। कॉमनवेल्थ गेम्स हर 4 साल में आयोजित किए जाते हैं।

0
606

नई दिल्ली: खेलों का महाकुंभ माना जाने वाला कॉमनवेल्थ गेम्स (commonwealth games 2022) का कल से आगाज होने जा रहा है। इसमें भारत की तरफ से कुल 213 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। वहीं खिलाड़ी नीरज चोपड़ा चोट के कारण बाहर हो गए हैं। दूसरी ओर कर्नाटक की ऐश्वर्या बाबू कॉमलवेल्थ खेलों के लिए रवाना होने से पहले डोप टेस्ट में फेल हो गईं।

कॉमनवेल्थ गेम्स इंग्लैंड के बर्मिंघम में 28 जुलाई से 8 अगस्त तक होने जा रहे हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का उद्घाटन समारोह 29 जुलाई (शुक्रवार) को भारतीय समयानुसार रात के 3 बजे शुरू होगा। इस साल खेल में 72 देश के 4,500 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं और 19 खेलों में 283 मेडल इवेंट्स होंगे।

बता दें, पहला कॉमनवेल्थ गेम्स 1930 में कनाडा के शहर हैमिल्टन में हुआ था। वहीं, भारत ने 1934 में पहली बार इस खेलों में भाग लिया था। उस वक्त इसे ब्रिटिश एंपायर गेम्स के नाम से जाना जाता था। नीचे आप पढ़ सकते हैं कि भारत के सभी मैच कब-कब खेले जाएंगे। कौन-कौन से खिलाड़ी हिस्सा लेंगे हैं।

ये भी पढ़ें: CWG 2018: नीरज चोपड़ा ने जीता भारत के लिए 21वां गोल्ड

24 साल बाद क्रिकेट की एंट्री-
24 साल के बड़े अंतराल के बाद क्रिकेट की एंट्री भी हो रही है। पहली बार महिलाओं की क्रिकेट टीम खेलती नजर आएगी। कॉमनवेल्थ गेम्स हर 4 साल में आयोजित किए जाते हैं। ये ओलिंपिक, एशियन गेम्स के बाद तीसरा सबसे बड़ा स्पोर्ट्स इवेंट है।

ये भी पढ़ें: CWG 2018: 10 वें दिन भी विजय अभियान जारी, आज अब तक जीते 7 गोल्ड

घर बैठे कैसे देखें कॉमनवेल्थ गेम्स-
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क लाइव ब्रॉडकास्ट करेगा। सभी बड़े इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV ऐप पर भी की जाएगी। साथ ही खेल के बारे में पल-पल की जानकारी आप पंचदूत ऐप पर पढ़ सकते हैं उसके लिए अभी गूगल प्ले स्टोर पर जाकर panchdoot टाइप कर ऐप डाउनलोड करें।

भारत के खेल कब और कौन-कौन से-

एथलेटिक्स

30 जुलाई
नितेंदर रावत
मैराथन

2 अगस्त
अविनाश साबले
3000 मीटर, स्टीपलेज

लॉन्ग जंप
मुरली श्रीशंकर
मोहम्मद अनस याहिया

ज्योती याराजी
100 मीटर बाधा दौड़ (महिला)

मनप्रीत कौर, शॉटपुट (महिला)

नवजीत कौर ढिल्लों, डिस्कस थ्रो (महिला)

5 अगस्त
अब्दुल्ला अबूबकर, प्रवीण चित्रवेल और एल्धोस पॉल (ट्रिपल जंप, पुरुष)
डीपी मनु और रोहित यादव, भाला फेंक (पुरुष)
संदीप कुमार और अमित खत्री, 10 किलोमीटर, दौड़ वॉक (पुरुष)

एन्सी सोजन, लॉन्ग जंप (महिला)
मंजू बाला सिंह और सरिता रोमित सिंह, हैमर थ्रो (महिला)

6 अगस्त
अमोज जैकब, नूह निर्मल टॉम, अरोकिया राजीव, मोहम्मद अजमल, नागनाथन पांडी और राजेश रमेश, 4X400 मीटर रिले (पुरुष)

भावना जाट और प्रियंका गोस्वामी, 10 किलोमीटर दौड़ वॉक (महिला)

हिमा दास, दुती चंद, सरबनी नंदा, जिलाना और एनएस सिमी, 4X100 मीटर रिले (महिला)

30 जुलाई 2022

बॉक्सिंग, (पुरुष)

अमित पंघल (51kg)
मोहम्मद हुसामुद्दीन (57kg)
शिव थापा (63.5kg)
रोहित टोकस (67 kg)
सुमित कुंडू (75 kg)
आशीष चौधरी (80 kg)
संजीत कुमार (92 kg)
सागर अहलावत (92+kg)

बॉक्सिंग, (महिला)

नीतू घणघस (48 kg)
निकहत जरीन (50 kg)
जैस्मीन लैंबोरिया (60 kg)
लवलीना बोरगोहेन (70 kg)

बैडमिंटन

29 जुलाई
अश्विनी पोनप्पा और बी सुमीत रेड्डी (मिक्स्ड डबल)

3 अगस्त
पीवी सिंधु (महिला एकल)
आकर्षी कश्यप (महिला एकल)
किदाम्बी श्रीकांत (पुरुष एकल)

4 अगस्त
टीसी जॉली (महिला डबल्स)
गायत्री गोपीचंद (महिला डबल्स)

सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी (पुरुष डबल्स)
चिराग शेट्टी (पुरुष डबल्स)

महिला क्रिकेट

29 जुलाई, भारत vs ऑस्ट्रेलिया, शाम 4.30 बजे
31 जुलाई, भारत vs पाकिस्तान, शाम 4.30 बजे
3 अगस्त, भारत vs बारबाडोस, शाम 11.30 बजे

हॉकी

पुरुष
31 जुलाई- भारत vs घाना
1 अगस्त- भारत vs इंग्लैंड
3 अगस्त- भारत vs कनाडा
4 अगस्त- भारत vs वेल्स

महिला
29 जुलाई- भारत vs घाना
30 जुलाई- भारत vs इंग्लैंड
2 अगस्त- भारत vs कनाडा
3 अगस्त- भारत vs वेल्स

टेबल टेनिस

पुरुष
29 जुलाई- राउंड 1 और 2 मुकाबले
30 जुलाई- राउंड 3 मुकाबले
31 जुलाई- क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले
1 अगस्त- सेमीफाइनल
2 अगस्त- फाइनल

महिला
29 जुलाई- राउंड 1 और 2 मुकाबले
30 जुलाई- राउंड 3 मुकाबले
30 जुलाई- क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले
31 जुलाई- सेमीफाइनल
1 अगस्त- फाइनल

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं