ट्रेडिंग खबर: जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने से पहले और बाद में अभी तक धारा 144 को नहीं हटाया गया है। इतने सख्त माहौल में एक ऐसी खूबसूरत तस्वीर आई है जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई। घाटी में तैनात सीआरपीएफ की एक महिला सुरक्षाकर्मी को स्थानीय बच्चे से हाथ मिलाने की इस फोटो को खूब पसंद किया जा रहा है।
सीआरपीएफ जवान की इस फोटो को दूरदर्शन और प्रसार भारती ने गुरुवार को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा कि यह विश्वास और मुस्कुराहट का अटूट संगम है। इसके बाद लगातार यूजर्स इसे शेयर कर रहे हैं और इस फोटो की तारीफ कर रहे हैं। घाटी में आज शुक्रवार के दिन जुमे की नमाज भी पढ़ी जानी है जिसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
Child shaking hands with @crpfindia personnel in Kashmir. pic.twitter.com/dWnFQmfHeu
— Prasar Bharati News Services (@PBNS_India) August 8, 2019
आपको बता दें, गुरूवार देर रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में घाटी में जल्द हालात सामान्य होने की उम्मीद जताई थी। साथ ही उन्होंने कश्मीरियों को भरोसा दिलाया कि उन्हें बकरीद मनाने में कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि सरकार के इस फैसले से कश्मीर का विकास होगा और उन्नति के नए रास्ते भी खुलेंगे। पीएम ने अपने संबोधन में कश्मीर में जल्द चुनाव कराने और युवाओं को प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रेरित भी किया।
ये भी पढ़ें:
Live: धारा 370 हटाने के बाद देश को संबोधित कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
बह रहे हैं लोग…डूब रहा है आधा हिंदुस्तान, राज्यस्थान के 9 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
इस राज्य की पुलिस ने जीता करोड़ों भारतीयों का दिल, खुलकर प्यार करने की दी सलाह
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं