हाईवोल्टेज ड्रामे के बीच दीवार फांद घर में घुसी CBI और पूर्व वित्तमंत्री चिदंबरम को ले गई

0
1143

नई दिल्ली: आखिरकार डेढ़ घंटे तक चले ड्रामे के बाद सीबीआई और ईडी ने पी चिदंबरम को हिरासत में ले लिया है। पी चिदंबरम को लेकर सीबीआई की टीम अपने हेडक्वार्टर पहुंची है। आईएनएक्स मीडिया केस में गिरफ्तारी से बचने के लिए पी चिंदबरम दिल्ली के जोरबाग स्थित घर में छिप गए थे। उन्हें पकड़ने के लिए सीबीआई की टीम को दीवार फांद कर घर के अंदर पहुंच चुकी है। इसका एक वीडियो न्यूज एजेंसी ANI ने जारी किया है।

चिंदबरम को पकड़ने के लिए बीती रात से सीबीआई की टीम काफी मशक्कत कर रही है। जिसके लिए जांच एजेंसी कांग्रेस मुख्यालय से लेकर उनके घर तक दौड़ लगा रही है। बता दें, करीब चौबीस घंटे से चिदंबरम लापता हो गए थे। बुधवार की रात 8 बजकर 10 मिनट पर हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे।

 

वहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जहां उन्होंने कहां वह निर्दोष हैं। चिदंबरम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ही रहे थे कि उन्होंने गिरफ्तार करने सीबीआई टीम वहां के लिए रवाना हो गई। सीबीआई टीम जब तक कांग्रेस मुख्यालय पहुंची पी चिदंबरम कांग्रेस मुख्यालय से निकलकर जोरबाग स्थित अपने घर पहुंच गए। पी चिदंबरम को गिरफ्तार करने सीबीआई टीम यहां भी पहुंच गई।

कुल मिलाकर दिल्ली में हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू है। चिदंबरम के घर के बाहर पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाये जा रहे हैं। यहां पर बीजेपी के एक कार्यकर्ता की पिटाई कर दी गई। इस वक्त सीबीआई की टीम चिदंबरम से पूछताछ कर रही है। वहीं बाहर कांग्रेस के कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए हैं।

ये भी पढ़ें:
1 सितंबर से लागू होगा नया मोटर व्हीकल एक्ट, देखें नए जुर्माने की पूरी लिस्ट
1 दिसंबर से हाईवे पर वाहन चलाना हो जाएगा दोगुना महंगा, अगर नहीं किया ये काम

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं