ट्रेंडिंग खबर: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें पिंक कलर की धारीदार शर्ट में बैठा व्यक्ति बर्थडे केक काटता दिखाई दे रहा है। जिसका नाम आनंद बताया जा रहा है। इससे पहले इस व्यक्ति के कई और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। अब आप सोच रहे हैं कि ऐसा क्या है इस वीडियो में कि आदमी के केक काटते ही चार लोगों की नौकरी चली गई।
दरअसल, ये वीडियो बिहार की छपरा जेल का है। जहां कैदी आनंद अपने कैदी साथियों के साथ बर्थडे केक काटता नजर आ रहा है। ये ही नहीं इस पूरे जश्न का वीडियो कैदी ने अपने सोशल अकाउंट पर भी डाली है। जो अब वायरल हो चुकी है। इस घटना के बाद चार लोगों नौकरी खतरे में आ चुकी है। यह वीडियो 21 अगस्त का बताया जा रहा है।
सीतामढी ही क्यूं chapra जेल भी है ऐशगाह pic.twitter.com/mpW9tKLqdA
— kajal lall (@lallkajal) September 3, 2019
वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने जेल में छापेमारी की। डीएम और एसपी ने सभी वार्डों की जांच की। जांच में कोई आपत्तिजनक सामान तो नहीं मिला लेकिन वायरल वीडियो की पुष्टि हो गई। लापरवाही के आरोप में चार गार्ड्स को निलंबित कर दिया गया। चारों गार्ड और आनंद सहित चार बंदियों पर भी एफआईआर दर्ज की गई है।
बिहार में अपराधियों की बहार है, जेल में भी धूमधाम से birthday party मनाते हैं और photos video भी share करते हैं#bihar #criminals #videos #instagram pic.twitter.com/GxnvKeVPnt
— kajal lall (@lallkajal) September 3, 2019
बता दें, बिहार की जेलों से आजकल बड्डे पार्टियों के फोटो-वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। इससे पहले सीतामढ़ी के जेल में बंद एक अपराधी के बड्डे पार्टी और दावत की तस्वीरें वायरल हुईं थीं। जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना भी हुई।