ब्लैक पेंथर विजेता व गुलाब गैंग रिटर्न्स रही उप विजेता

0
699
शाहपुरा: बनेड़ा क्षेत्र के सरदार नगर में चल रही 10 दिवसीय रात्रिकालीन प्रो कबड्डी लीग सीजन 2 का समापन हुआ आयोजन समिति के ओम प्रकाश कुमावत ने बताया कि इस टूर्नामेंट में 10 टीमो ने भाग लिया जिसमे विजेता ब्लैक पेंथर व उप विजेता गुलाब गेंग रिटर्न्स रही। विजेता को 5100 रु व ट्रॉफी उप विजेता को 3100 रु ट्रॉफी सहित पारितोषिक ईनाम दिया गया।

बेस्ट प्लेयर  महावीर तेली ( तेनु ) रहे ब्लैक पेंथर ने 27 पॉइंट से जीत हासिस की तथा इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच धनराज कुमावत, जीएसएस अध्यक्ष भेरू लाल तेली ,तहसील अध्यक्ष सम्पत माली, विशिष्ट अतिथि लादू लाल तेली,शरद जोशी , नगर अध्यक्ष शिवा माली,गाडरी समाज जिला अध्यक्ष गोपाल गाडरी

उप सरपंच जाकिर मंसुरी,मुकेश माली , बद्री लाल जाट ,सुरेश जोशी ,अय्यूब पठान,दीवान रामलाल प्रजापत,दीपक शर्मा,कैलाश माली,सावर कुमावत, भंवर साहू,किशन माली सत्तू कुमावत सहित खेल प्रेमी मौजूद थे मंच का संचालन बंटी कुमावत ने किया।

महावीर मीणा की रिपोर्ट