श्री गुरु रविदास महाराज के जन्मोत्सव कार्यक्रम का आगाज

0
194
– तीन दिन तक चलेगा महोत्सव
हनुमानगढ़। श्री गुरु रविदास सेवा समिति हनुमानगढ़ जंक्शन द्वारा श्री गुरु रविदास जी महाराज के 645 वे जन्मोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार से शुरू हुई। सोमवार को महोत्सव के पहले दिन निशान साहब के चोला बदलने की रसम अदा की गई। निशान साहब के चोला बदलने की रसम श्री गुरु रविदास सेवा समिति के वरिष्ठ सेवादार एवं सलाहकार सोहनलाल अलवरिया द्वारा संपन्न करवाई गई। इस मौके पर उपस्थित सभी साध संगत ने श्री गुरु रविदास जी महाराज के भजनों का गुणगान किया। यह रसम गुरुघर के मुख्य सेवादार बाबा राम सिंह की अगुवाई में सम्पन्न की गई। सेवा समिति के अध्यक्ष रामपाल जाटव एवं सचिव विजय कुमार पाल ने बताया कि श्री गुरु रविदास जी महाराज के जन्मोत्सव समारोह के तहत मंगलवार को शाम 6:00 बजे जागो निकाली जाएगी एवं बुधवार को विशाल समागम का आयोजन किया जाएगा जिसमें गुरु की वाणी का बखान कर संगतों को निहाल किया जाएगा। गुरु का लंगर अटूट बरतेगा। इस मौके पर बाबा हरबंस लाल, मंदिर समिति संरक्षक रामचंद्र जाटव, समिति अध्यक्ष रामपाल सिंह जाटव, सचिव विजय कुमार पाल, सदस्य मनसुखजीत सिंह बगा, उपाध्यक्ष अमर सिंह ढोसीवाल, बलकेश सुमन, राजेंद्र मांडेया, लखपत मेहरडा, नीरज ढोसीवाल, हेमचंद मांडेया, नरेश मांडेया, प्रकाश मांडेया, पूर्ण सिंह दिसोदिया, मोहनलाल मांडेया, श्यामलाल रंगा, रामस्वरूप बौद्ध, सोनेलाल सहित भारी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।