नया कोरोना वायरस से सावधान, ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानाें पर लगाई रोक

0
329

नई दिल्ली। एक बार फिर कोरोना के नये रूप से ब्रिटेन में अपनी दस्तक दे दी है। यह काफी खतरनाक बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार यह नया कोरोना वायरस 80 प्रतिशत अधिक तेजी से संक्रमण फैलाने में सक्षम है। इसी को देखते हुए भारत सरकार ने ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानों पर 31 दिसम्बर तक रोक लगा दी है। इसके अलावा जर्मनी, बेल्जियम , फ्रांस आदि ने भी ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है। इसकी भयानकता का विकराल रूप पहले ही पूरी दुनिया देख चुकी है। इसी काे देखते हुए विभिन्न देशों की सरकारों ने यह फैसला लिया है कि ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों को फिलहाल कुछ समय के लिए रोक दिया जाए। पञ्चदूत आपसे आग्रह करता है कि सरकार द्वारा जारी निर्देशों का आवश्यक रूप से कड़ाई के साथ पालन करें जिससे हम इस महामारी का सामना कर इसे हरा सकें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।