बचपन प्ले स्कूल का वार्षिकोत्सव आयोजित किया

165

हनुमानगढ़। बचपन प्ले स्कूल का वार्षिकोत्सव शाइनिंग स्टार रविवार को टाउन अग्रसेन भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व पीएमओ डॉक्टर एमपी शर्मा, विशिष्ट अतिथि बचपन हेड ऑफिस नई दिल्ली से नीरू बाला थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था निदेशक मुकेश सिंगला ने की। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम में हिंदू परंपरा के अनुसार यूकेजी के बच्चों ने गणेश वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया। एलकेजी के बच्चों ने वेलकम सॉन्ग प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में नर्सरी, प्लेग्रुप कक्षा के नन्हे नन्हे बच्चों द्वारा लकड़ी की काठी और आज ब्लू है पानी पानी पर अपनी प्रस्तुति देकर अतिथियों की खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा हिंदी, पंजाबी एवं देशभक्ति गीतों पर  सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बचपन हेड नीरू बाला ने बताया कि बचपन कि 12 सौ से अधिक स्कूल है जिसमें आधुनिक टेक्नोलॉजी से शिक्षा का विकास व विस्तार किया जा रहा है।

अतिथियों का विद्यालय निदेशक मुकेश सिंगला द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में नाटक के माध्यम से वर्तमान समय में स्मार्टफोन के दुष्प्रभाव जो समाज पर पड़ रहा है उसे दर्शाया गया। ज्यादा स्मार्ट फोन के उपयोग से माता-पिता कितने व्यस्त हो गए हैं और उनके पास बच्चों के लिए समय ही नहीं है जिसके कारण बच्चे भी इसके दुष्प्रभाव का शिकार हो रहे हैं। बच्चों ने नाटक के माध्यम से माता-पिता को बच्चों के साथ अधिक से अधिक समय बिताने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में क्विज,़ गेम्स की अभिभावकों ने बेहद सराहना की। बच्चों ने विभिन्न प्रस्तुतियों द्वारा भारतीय संस्कृति और परंपरा की अनूठी छटा बिखेरी। कार्यक्रम के अंत में शालू सिंगला एवं प्रिंसिपल शैलजा छाबड़ा ने सभी बच्चों को पुरस्कार देकर उनका मनोबल बढ़ाया। विद्यालय निदेशक मुकेश सिंगला ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अभिभावकों अतिथियों एवं शाला परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन विद्यालय अध्यापिका चंचल ने किया। इस मौके पर विद्यालय स्टाफ सदस्य प्रिया कालड़ा, सीमा मिड्ढा, कंचन सोनी, नृत्य शिक्षिका बरखा, राजबाला, सपना, कांता सोनी, महेंद्र सिंह और बंटी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।