Asia Cup 2023: कब और कहां होंगे एशिया कप के मैच, इन ऐप्स पर देखें लाइव टेलीकास्‍ट

एशिया कप 2023 (Aisa Cup 2023) के 16वां सीजन का आगाज 30 अगस्‍त से होने जा रहा है। अफगानिस्‍तान को छोड़कर बाकी पांच देशों ने अपनी-अपनी टीम स्‍क्‍वाड का ऐलान कर दिया है।

2
570

एशिया कप 2023 (Aisa Cup 2023) के 16वां सीजन का आगाज 30 अगस्‍त से होने जा रहा है। अफगानिस्‍तान को छोड़कर बाकी पांच देशों ने अपनी-अपनी टीम स्‍क्‍वाड का ऐलान कर दिया है। एशिया कप 2023 नेपाल और पाकिस्तान में खेला जाएगा। ऐसे में इस टूर्नामेंट को विश्‍व कप की तैयारियों से जोड़कर भी देखा जा रहा है। क्योंकि कुछ महीनें बाद टीमें वर्ल्डकप के लिए भिड़ती भी दिखाई देंगी।

एशिया कप 2023 के सभी मैचों के अधिकार स्‍टार स्पोर्ट्स के पास है। ऐसे में आप स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्‍न चैनलों पर विभिन्‍न भाषाओं में लाइव टेलीकास्‍ट देख सकेंगे। आइये जानते हैं कि आप कहां और कब इस टूर्नामेंट की लाइव स्‍ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्‍ट मुफ्त में देख सकते हैं?

जियो नहीं डिज्नी+ हॉटस्टार देखें
एशिया कप 2023 की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं। बता दें कि दो महीने पहले ही डिज्नी+ हॉटस्टार ने यूजर्स के लिए एशिया कप 2023 के मैच फ्री दिखाने की घोषणा की थी। इस तरह अब आपको डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर डिस्क्रिप्‍शन लेने की आवश्‍वकता नहीं है।

एशिया कप 2023 के मैच कब और कहां होंगे

30 अगस्त – पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान (दोपहर 3:30 बजे से)
31 अगस्त – श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, पल्लेकेले (दोपहर 1:00 बजे से)
2 सितंबर – भारत बनाम पाकिस्तान, पल्लेकेले (दोपहर 1:00 बजे से)
3 सितंबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, लाहौर (दोपहर 1:30 बजे से)

4 सितंबर – भारत बनाम नेपाल, पल्लेकेले (दोपहर 1:00 बजे से)
5 सितंबर – अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, लाहौर (दोपहर 3:30 बजे से)
6 सितंबर – ए1 बनाम बी2, लाहौर, (दोपहर 3:30 बजे से)
9 सितंबर – बी1 बनाम बी2, कोलंबो (दोपहर 2:00 बजे से)
10 सितंबर – ए1 बनाम ए2, कोलंबो (दोपहर 2:00 बजे से)
12 सितंबर – ए2 बनाम बी1, कोलंबो (दोपहर 2:00 बजे से)
14 सितंबर – ए1 बनाम बी1, कोलंबो (दोपहर 2:00 बजे से)
15 सितंबर – ए2 बनाम बी2, कोलंबो (दोपहर 2:00 बजे से)
17 सितंबर – टीबीसी बनाम टीबीसी, कोलंबो (दोपहर 2:00 बजे से)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

Comments are closed.