अरुण जेटली की हालत गंभीर, विपक्षी नेता हाल जानने एम्स पहुंचे

0
1206

नई दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) से आज बीजेपी पार्टी के नेता सहित विपक्ष पार्टी के नेता मिलने एम्स पहुंच रहे हैं। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती भी पहुंची हैं। उनके साथ बसपा के दिग्गज नेता सतीश मिश्रा भी हैं।

मायावती ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) से मुलाकात के बाद एक ट्वीट भी किया। मायावती ने अपने ट्वीट में कहा, ‘अरुण जेटली के स्वास्थ्य का हालचाल लेने आज नई दिल्ली के एम्स अस्पताल गई। वहां उनके परिवार के लोगों से मुलाकात भी की। प्रार्थना है कि वे अरुण जेटली को जल्द से जल्द ठीक करें।’

एक हफ्ते से अरुण जेटली (Arun Jaitley) एम्स के ICU में है और एम्स की तरफ से अरुण जेटली को लेकर कोई मेडिकल जानकारी मीडिया को नहीं दी है। देर रात से एम्स में गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आदि बीजेपी के तमाम बड़े नेता अस्पताल आ रहे हैं।

बता दें, मई 2018 में अरूण जेटली (Arun Jaitley) का किडनी प्रत्यारोपण हुआ था। इसके बाद जेटली के बाएं पैर में सॉफ्ट टिशू कैंसर हो गया, जिसकी सर्जरी के लिए वह इस साल की शुरुआत में अमेरिका भी गए थे। तबीयत खराब होने के कारण ही उन्होंने 2019 का आम चुनाव नहीं लड़ा था और मंत्रिमंडल में शामिल होने से भी इनकार कर दिया था।

ये भी पढ़ें:
जम्मू कश्मीर के 35 इलाकों में ढील, 50 हजार लैंडलाइन सेवाएं बहाल

अपनी क्यूटनेस से ‘पीछे तो देखो’ बोल कर ये बच्चा अंबानी से भी आगे निकल गया!
बुजुर्गों ने दी नाबालिग लड़की को शारीरिक प्रताड़ना, पूरा गांव बना मूक गवाह, जानिए क्या है मामला?

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं