जानिए लगातार हिट्स बटोरने वाला सिद्धू मूसेवाला का गाना क्यों किया गया बैन, फैंस नाराज

0
954

केंद्र सरकार ने दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के दो दिन पहले रिलीज हुए SYL गाने को बैन कर दिया है। गाने को मूसेवाला के ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल से भी हटा दिया गया है। गाने में पंजाब और हरियाणा के बीच SYL (सतलज-यमुना लिंक) नहर के पानी को लेकर विवाद को हवा मिल सकती थी जिस वजह से सरकार ने गाना बैन कर दिया।