पलक तिवारी ने येलो साड़ी में शेयर की बेहद खूबसूरत फोटो, फैंस बोले-बिजली

0
816

पलक तिवारी (Palak Tiwari) जब इंडस्ट्री का हिस्सा भी नहीं थी तब से वह अपने हर एक लुक में फैंस के दिलों पर बिजलियां गिराती रहती थी। फिर देखिए कैसे पलक ने अपने पहले डेब्यू गाने बिजली-बिजली से सभी का दिल जीत लिया। पलक अब अपने लेटेस्ट फोटो जोकि उन्होंने येलो साड़ी में शेयर की है। उनका यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।

उनके फैंस को इतना पसंद आ रहा है कि उन्हें ड्रीम गर्ल जैसे कमेंट किए जा रहे हैं। पलक तिवारी अपने काम और लुक्स की वजह से जितना चर्चा में रहती हैं। उसे कई ज्यादा वह अपने अफेयर्स को लेकर भी रहती है। अब हर कोई जानना चाहता है कि आखिर पलक तिवारी किस लड़के को डेट कर रही हैं।

पिछले दिनों बी-टाउन में खबरें आग की तरह फैल गई थी कि वह सैफ अली खान के बेटे को इब्राहिम अली खान को डेट कर रही है। बाद में पलक ने कहा कि दोनों दोस्त हैं। अब कहा जा रहा है कि  बिजली बिजली गर्ल एक्टर वेदांग रैना को डेट कर रही हैं। जो जल्द जोया अख्तर की फिल्म से डेब्यू करने जा रहे हैं। हालांकि पलक किसको डेट कर रही है ये उनका निजी मसला है हम बस गॉसिप जो इन दिनों चर्चा में है वो बता रहे हैं। ये खबर कितनी सच्ची है हम इसकी पुष्ठि नहीं करते।