पञ्चदूत युवाओं को सामाजिक मुद्दों पर लिखने के लिए प्रेरित करने के लिए विभिन्न तरह से प्रयास करता रहता हैं । इस बार इस प्रयास में सोशल मीडिया पर वायरल पिक्चर पर कैप्शन लिखने का अवसर दिया हैं । पहले भी निम्न पिक्चर पर #salute_panchdoot नाम से कैंपेन चलाया था ।
इस पिक्चर पर प्राप्त कैप्शन में से चुनिन्दा कैप्शन को पञ्चदूत मासिक पत्रिका में प्रकाशित किया गया । इस माह के लिए निम्न पिक्चर का चयन किया गया है जो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई हैं ।
इस पिक्चर को हिंदी में अधिकतम 40 शब्दों में कैप्शन दें और अपने साथियों को भी टैग करें जो इस पिक्चर को अच्छा सा कैप्शन दे सकें । चुनिंदा विचारों को हमारी मैगज़ीन में प्रकाशित किया जाएगा ।
इस पिक्चर को डाउनलोड कर के आप अपने कैप्शन के साथ अपने अकाउंट पर #oldage_panchdoot के साथ पोस्ट करें और साथ ही जिस नाम से आप इस को हमारी मैगज़ीन और वेबसाइट पर प्रकाशित करवाना चाहते हैं उस नाम को अवश्य लिखें ।आप # हेशटैग में उपरोक्त हेशटैग के साथ-साथ आप #panchdoot #panchdoot_magazine #likho_india #panchdoot #panchdoot_social का भी उल्लेख करें तो बेहतर होगा ।
सामाजिक मुद्दों पर अगर आप कोई आलेख हमारी मैगज़ीन में प्रकाशित करवाना चाहते हैं तो अपना विषय हमारे इंस्टाग्राम, फेसबुक और ई-मेल के जरिए चर्चा कर के अपने नाम से रजिस्टर्ड करवा लें ताकि उस विषय पर किसी अन्य से आलेख स्वीकार नहीं किए जायें । यहां पर पहले आओ पहले पाओ वाला सिद्धांत काम करेगा । ध्यान रहे कि आलेख न्यूनतम 1200 शब्दों में लिखा हुआ होना चाहिए ।
#hindi #hindii #writers_network#hindi_writers #publish_your_thought#youth #poem #poetry #india #social #old#oldage #respect #magazine #news#mordern #animal #love #ishq #intzar#waqt #sathi #friend #friendship
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं