आवश्यकता मैगज़ीन के लिए : इस पिक्चर को आपके कैप्शन की

चुनिन्दा कैप्शन को पञ्चदूत मासिक मैगज़ीन में प्रकाशित किया जायेगा ।

0
944

पञ्चदूत युवाओं को सामाजिक मुद्दों पर लिखने के लिए प्रेरित करने के लिए विभिन्न तरह से प्रयास करता रहता हैं । इस बार इस प्रयास में सोशल मीडिया पर वायरल पिक्चर पर कैप्शन लिखने का अवसर दिया हैं । पहले भी निम्न पिक्चर पर #salute_panchdoot नाम से कैंपेन चलाया था ।

write your caption on panchdoot

इस पिक्चर पर प्राप्त कैप्शन में से चुनिन्दा कैप्शन को पञ्चदूत मासिक पत्रिका में प्रकाशित किया गया । इस माह के लिए निम्न पिक्चर का चयन किया गया है जो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई हैं ।

#oldage_panchdoot for write caption on panchdoot

इस पिक्चर को हिंदी में अधिकतम 40 शब्दों में कैप्शन दें और अपने साथियों को भी टैग करें जो इस पिक्चर को अच्छा सा कैप्शन दे सकें । चुनिंदा विचारों को हमारी मैगज़ीन में प्रकाशित किया जाएगा ।

इस पिक्चर को डाउनलोड कर के आप अपने कैप्शन के साथ अपने अकाउंट पर #oldage_panchdoot के साथ पोस्ट करें और साथ ही जिस नाम से आप इस को हमारी मैगज़ीन और वेबसाइट पर प्रकाशित करवाना चाहते हैं उस नाम को अवश्य लिखें ।आप # हेशटैग में उपरोक्त हेशटैग के साथ-साथ आप #panchdoot #panchdoot_magazine    #likho_india  #panchdoot  #panchdoot_social  का भी उल्लेख करें तो बेहतर होगा ।

सामाजिक मुद्दों पर अगर आप कोई आलेख हमारी मैगज़ीन में प्रकाशित करवाना चाहते हैं तो अपना विषय हमारे इंस्टाग्राम, फेसबुक और ई-मेल के जरिए चर्चा कर के अपने नाम से रजिस्टर्ड करवा लें ताकि उस विषय पर किसी अन्य से आलेख स्वीकार नहीं किए जायें । यहां पर पहले आओ पहले पाओ वाला सिद्धांत काम करेगा । ध्यान रहे कि आलेख न्यूनतम 1200 शब्दों में लिखा हुआ होना चाहिए ।

#hindi #hindii #writers_network#hindi_writers #publish_your_thought#youth #poem #poetry #india #social #old#oldage #respect #magazine #news#mordern #animal #love #ishq #intzar#waqt #sathi #friend #friendship

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं