Video: बौने शाहरुख खान का इंटरनेट पर धमाल, 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया ZERO का ट्रेलर

0
568

मुम्बई: शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जीरो’ का ट्रेलर शाहरूख के बर्थडे पर यानी शुक्रवार देर रात रिलीज कर दिया है। ट्रेलर रिलीज हुए अभी 24 घंटे भी नहीं हुए हैं और अभी तक इसे 2 करोड़ से ज्यादा बाद देखा जा चुका है। फिल्म की तारीफ सोशल मीडिया पर तेज हो गई है।

3 मिनट और 14 सेकेंड के ट्रेलर की कहानी शाहरूख के बौने पर के साथ दो लड़कियों से जुड़ी है। फिल्म में अनुष्का शर्मा दिव्यांग की भूमिका में व्हीलचेयर पर शाहरुख के साथ इश्क फरमाती हुईं दिखेंगी, जबकि कैटरीना कैफ का रोल ग्लैमरस नजर आ रहा है। अलग-अलग किरदार में तीनों ही स्टार्स काफी अक्ट्रैक्टिव दिखाई दे रहे हैं। कुल मिलाकर फिल्म शाहरूख के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी।

आपको बता दें इससे पहले फिल्म का टीजर और कुछ पोस्टर रिलीज किए थे। जहां टीजर में सलमान खान फिल्म में नजर आ रहे थे वहीं ट्रेलर के अंदर सलमान खान कही नजर नहीं आए। फिल्म की शुरूआत शाहरूख खान की शादी से शुरू होती है। काफी मजेदार डॉयलाग से दर्शकों का खूब मनोरंजन होने जा रहा है। यह फिल्म इसी साल 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय हैं।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं