‘सलमान खान मुझसे शादी कर रहे हैं’ जरीन खान ने इंटरव्यू के दौरान किया खुलासा

750

मुम्बई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की एक एक्ट्रेस ने दावा किया है कि वह जल्द सलमान खान से शादी करने वाली है। आपको बता दें, सलमान खान से शादी का दावा करने वाली इस एक्ट्रेस को खुद सलमान खान ने बॉलीवुड में लॉन्च किया था।

सलमान से शादी का दावा करने वाली एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि जरीन खान (Zarine Khan) है। बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कई मजेदार सवालों के जवाब दिए। बॉम्बे टाइम्स ने जब उनसे पूछा कि वह सलमान खान से जुड़ा कोई अफवाह फैलाना चाहती है, तो वह क्या होगी?

इस पर जरीन खान ने हंसते हुए कहा, ‘मैं यह अफवाह फैलाना चाहती हूं कि सलमान खान से मेरी शादी होने वाली हैl’ जरीन खान ने आगे यह भी कहा कि वह सलमान खान के साथ हुक अप भी करना चाहेंगीl इस मौके पर जब बॉम्बे टाइम्स ने उनसे यह पूछा कि वह किसके साथ शादी करना चाहेंगी, किसे मारना चाहेंगी और किसके साथ हुकअप करना चाहिए और उन्हें सलमान खान, करण सिंह ग्रोवर और गौतम रोड़े जैसे नामों में से चुनाव करना थाl

जिसमें से जरीन ने सलमान को चुना उन्होंने कहा, बाकी के दो स्टार शादीशुदा है। जरीन से जब शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मुझे शादी में यकीन नहीं क्योंकि इस रिश्ते को अब मजाक समझा जाता है। बता दें कि जरीन खान सलमान खान की गर्लफ्रेंड हैं, ऐसी अफवाहें कई बार उड़ चुकी हैं। सलमान खान न सिर्फ जरीन को बॉलीवुड में लाए थे बल्कि उनका वेट भी कम कराया था। बता दें, सलमान ने जरीन को फिल्म वीर से बॉलीवुड में लेकर आए थे।

ये भी पढ़ें:
इंदौर के आई हॉस्‍पिटल की बड़ी लापरवाही, 11 लोगों ने गंवाई आंख की रोशनी
Kajari Teej 2019: जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और व्रत का महत्व
AIIMS में लगी भीषण आग, अरुण जेटली गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

आखिर क्यों पाकिस्तानी 14 अगस्त की रात से PM Modi की जानकारी जुटा रहे हैं!

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं