जायरा वसीम का अकाउंट हैक, अब आया सबके सामने पूरा सच

0
342

मुम्बई: अभिनेत्री जायरा वसीम (Zaira Wasim) ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक कई पन्नों की एक पोस्ट डालकर ये जानकारी दी कि वह अब अपना फिल्मी करियर छोड़ रही है। करियर छोड़ने का कारण उन्होंने अपना धर्म बताया। जिसको लेकर अब देश में बवाल मचा हुआ है।

वहीं जायरा के मैनेजर का कहना है कि उनका अकाउंट हैंक हो गया है। जिसपर जायरा वसीम ने अब जवाब देते हुए ट्वीट किया है कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक नहीं हुआ था और वह खुद उसे चलाती हैं। ऐसा करने से बचने की भी सलाह उन्होंने सभी को दी हैंl

जायरा वसीम के अचानक फिल्म इडंस्ट्री छोड़ देना किसी को रास नहीं आ रहा है। जायरा वसीम ने फिल्मों को अलविदा इसलिए कहा है क्योंकि वह मानती है कि फिल्मों में काम करने के कारण वह अल्लाह से दूर जा रही हैl जायरा वसीम ने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि वह फिल्मों को हमेशा के लिए अलविदा कह रही हैं। इसके साथ ही जायरा वसीम ने कहा ‘उन्हें एहसास हुआ कि भले ही मैं यहां सही तरीके से फिट हो जाऊं लेकिन मैं इस जगह के लिए नहीं बनी हूं।’ जायरा वसीम के इस फैसले पर चारों तरफ से रिएक्शन आने भी शुरू हो गए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zaira Wasim (@zairawasim_) on

कई लोगों ने फिल्मों और ऐड के माध्यम से कमाई और खायी हुई रकम के बारे में पूछकर मामले को और पेचीदा बना रहे हैंl सोशल यूजर्स का कहना है कि जायरा ने जो पैसा कमाया है उसे गरीब हिन्दूओं में बांट देना चाहिए है। वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि यह सब उनकी आगामी फिल्म स्काई इज पिंक के लिए हो रहा है। आपको बता दें, जायरा इससे पहले आमिर खान की फिल्म दंगल में काम कर चुकी है। वहीं दूसरी फिल्म भी उन्होंने आमिर खान के साथ की थी। फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार हालांकि भारत में अच्छी कमाई नहीं कर पाई थी लेकिन चीन में फिल्म को खूब पसंद किया गया।

ये भी पढ़ें:
आकाश विजयवर्गीय पर PM मोदी सख्त, संसदीय दल की बैठक में सुनाया बड़ा फैसला
जानिए जुलाई माह में आएंगे मुख्य पर्व, 2 जुलाई को सूर्य ग्रहण और 16 को होगा चंद्र ग्रहण
1 जुलाई से इन 7 बदलावों से पड़ेगा आपके जीवन पर बड़ा असर, जानिए कहां क्या हुए बदलाव
जबरिया जोड़ी का ट्रेलर रिलीज, शादियों की हास्यास्पद घटनाओं पर बनी मजेदार कहानी

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं