युवराज की भाभी ने हेजल को दी चेतावनी, अपनी सास से दूरी बना कर रखें

0
2200

मुम्बई: ब्रिटिश अभिनेत्री हेजल कीच और किक्रेटर युवराज सिंह की हाल ही में शादी हुई है। इस मौके दोनों स्टार्स को उनके फैंस सोशल मीडिया के द्वारा शुभकामनाएं तो दे ही रहे हैं साथ में दोनों के लिए गिफ्ट भी भेज रहे हैं। इसी बीच खबर आई है कि ‘बिग बॉस 10’ की एक्स प्रतिभागी और युवराज के बड़े भाई की पूर्व पत्नी आकांक्षा शर्मा इस परिवार से अपनी लड़ाई को खत्म करने में मूड में बिल्कुल नहीं दिख रही हैं।

हाल ही में उन्होंने युवराज की शादी को एक अलग ही बयान दिया, जिसने सभी को चौंका दिया है। वेबसाइट स्पॉटब्वॉय से बात करते हुए आकांक्षा ने कहा है, “मैं उम्मीद करती हूं हेजल, युवराज की मां शबनम से दूरियां बनाएं रखेंगी।” उन्होंने आगे कहा, “मैं प्रार्थना करूंगी कि हेजल और युवराज परिवार से अलग ही रहें और उनकी मां इन दोनों के बीच किसी भी तरह की रुकावट नहीं डालेगीं।

हेजल बहुत खुशकिस्मत हैं कि उनकी शादी युवराज से हुई है। वह बहुत अच्छे इंसान हैं। वे मेरे पति जैसे नहीं हैं। युवी अपनी कभी मां की रोक-टोक बर्दाश्त नहीं करेंगे और वैसे भी वो कभी 3 दिन से ज्यादा दिल्ली में नहीं रहे हैं। ‘बिग बॉस 10’ के दौरान अकांक्षा ने अपनी शादीशुदा जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए थे, जिसने सभी को चौंका दिया था।

ये भी पढ़े: खुलासा: नोटबंदी से पहले पीएम मोदी के इन नेताओं के पास था काफी मात्रा में कैश,अरूण जेटली सबसे आगे

ये भी पढ़े: सुब्रमण्यम ने साधा जेटली सहित कई नेताओं पर निशाना, कहा आज जनता वित्तमंत्री के कारण परेशान

उन्होंने कहा था कि, अनके हनीमून पर भी शबनम ने उन्हें अकेला नहीं छोड़ा था। इतना ही उन्होंने यह भी कहा कि वह उन पर बच्चा पैदा करने का भी दबाव बनाती थीं। हालांकि शबनम ने इन सभी बातों को सिरे से खारिज कर दिया था। वैसे इन बातों में कितनी सच्चाई है ये तो सिर्फ अकांक्षा और युवी का परिवार ही जानता है। अकांक्षा की शादी तो केवल 4 महीने ही चल पाई लेकिन वह चाहती हैं युवराज और हेजल शबनम की मां से दूरियां बनाएं रखें और हमेशा खुश रहें।